अभूतपूर्व हर्षोल्लास भरा रहा दशहरा उत्सव
https://www.zeromilepress.com/2023/10/blog-post_54.html
नागपुर। पूज्य पंचायत क्वेटा कॉलोनी द्वारा आयोजित एवं प्रायोजित दशहरा उत्सव (रावण दहन) कार्यक्रम अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ कच्ची विसा प्रांगण में संपन्न हुआ। पंच भवन क्वेटा कॉलोनी से राम जानकी शोभायात्रा प्रस्थान करती हुई पूर्व नागपुर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करती हुई कच्छी विसा प्रांगण पहुंची प्रांगण में पहले से ही मौजूद हजारों की तादाद में राम भक्तों द्वारा शोभायात्रा का तालियो की गड़गड़ाहट एवं जय श्री राम के नारों से स्वागत हुआ।
शाम 6:00 बजे भव्य फटाका शो का आयोजन किया गया शाम 7:00 बजे निर्धारित समय पर (जो की पूज्य पंचायत क्वेटा समाज का समय अनुशासन का एक बिंब है)
रावण दहन पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णाजी खोपड़े, बाल्या बोरकर दुनेश्वरजी पेठे, चेतना टांक,हितेश जोशी,समाजसेवी और आई एस एस एस के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप मोटवानी,अतुल कोटेचा ,पूर्व नगर सेवक मनोज चापले, राजपुरोहित ताराचंदजी पुरोहित एवं समाज के सभी पदाधिकारीयो की उपस्थिति में पूजा अर्चना के बाद रावण दहन किया गया कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता के लिए विधायक कृष्णा खोपड़े ने समाज की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज का एक-एक सदस्य पिछले दिनों से इसमें कार्यरत था समाज सदस्यों की शत प्रतिशत उपस्थिति समाज की एकता का परिचय देती है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष राजेश मुनियर उपाध्यक्ष कंवर चावला, वेद पाहूजा,गुलशन मुनियर,सुरेश मुनियर ,महासचिव राजेश किंगरे [खन्ना],सचिन तिलक आहूजा, किशोर गोगिया, कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद पाहुजा ,नीरज ठुठेजा विधि सलाहकार उमेश गोगिया
कार्यकारिणी सदस्य राम मुनियार दिलीप चावला,भोले शंकर कस्तूरी ,नरेंद्र ठुठेजा,हजारीलाल नागपाल, नानक सिंह काछेला ,किशोर मनचंदा, दिलीप ठुठेजा हंसराज पाहुजा ,अनिल कटारिया ,अनिल भटेजा ,सचिन सचदेव ,दीवान चुग,दशहरा उत्सव समिति के प्रमुख उद्धव दास छोडवानी ,जीतू मखेजा,विकास मखेजा ,राहुल खट्टर, चिटू चुग ,सभी ने अथक प्रयास कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया उत्कृष्ट मंच संचालन नरेश चुग (धनियावाला) एवं समाज की होनहार मशहूर उद्घोषिका दीप्ति गोगिया ने उपस्थित जनसमूह को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
प्रस्तावना अध्यक्ष राजेशजी मुनियर द्वारा एवं आभार महासचिव राजेश किंगरे [खन्ना] द्वारा रखा गया समापन पश्चात सजीव झांकियो की आरती अर्चना की गई एवं उन्हें आशीर्वाद स्वरुप पुरस्कार प्रदान किए गए उपरांत समाज के युवा वर्गों द्वारा समाज सदस्यों के लिए रात्रि भोज का प्रबंध किया गया अगले वर्ष और अधिक उत्साह से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संपूर्ण कार्यकारणी सदस्यों ने प्रतिज्ञा ली।