Loading...

'आरती जय माँ' को मिल रहा उत्तम प्रतिसाद

ऊषा आमेसर की है प्रमुख भुमिका

नागपुर। शारदीय नवरात्र उत्सव में माता रानी के चरण कमलो को नमन करते हुए हमेशा कुछ नया करने हेतु कार्यरत व सामाजिक कार्यों में सक्रिय उषा आमेसर ने नया भक्ति गीत माता भक्तों को समर्पित किया है। नवरात्रि की पावन अवसर पर माता रानी को समर्पित उषा आमेसर का नया गाना 'आरती जय मां' जिसे आलोक शर्मा ने डायरेक्टर किया है। 

कुणाल ऊइके और सचिन नंदा ने सहयोग किया है। मेकअप नेहा भागवानी ने और इस गाने को मां भगवती मंदिर सुखसागर धाम के शानदार लोकेशन में फिल्माया गया है. श्रवणकुमार टीकमदास मदनानी व मीना श्रवणकुमार मदनानी ने सहयोग प्रदान किया। 

दिल को सुकून देने व वातावरण को भक्तिमय करने वाला यह गाना यूट्यूब पर Adialok Original पर सुना जा सकता हैं। उषा आमेसर के इस नए गाने और सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए नगरवासियों ने शुभकामनाएं दी हैं।
समाचार 5461306222137532846
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list