'धरती धोरारी' धूमधाम से मनाया गया
https://www.zeromilepress.com/2023/10/blog-post_51.html
नागपुर/हिंगणा। मारवाड़ी युवा मंच नागपुर और मिडटाउन नागपुर द्वारा मूल रूप से राजस्थान और महाराष्ट्रके सभी जाति और धर्म के लोगों के लिए आयोजित एक सांस्कृतिक नृत्य और गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम, धरती धोरारी 2023, शहर के कविवर्य सुरेश भट्ट हॉल के सभागार में बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। राजस्थानी नृत्य और गीतों से हॉल का माहौल राजस्थानी हो गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग ने हल्दीराम उद्योग समूह के अध्यक्ष शिवकिसन अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टळ, अतुल कोटेचा, सुनील अग्रवाल, कैलास राठी, नितेश गुप्ता, रामकिशोर वर्मा, सुनील खाबिया, संगीता राठी के उपास्थिति में हुआ।
प्रतियोगिता में 12 नृत्य मंडलियों और 11 गायन प्रतियोगियों ने भाग लिया और राजस्थानी पारंपरिक त्योहारों जैसे होली, सालासर बालाजी, कृष्ण जन्माष्टमी, नवरात्रि, तीज, शिवरात्रि, दिवाली, गणगौर आदि के मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नगर माहेश्वरी महिला समिति को द्वितीय लक्ष्मी आनंदक माहेश्वरी महिला संगठन को तृतीय श्री बीकानेरी माहेश्वरी महिला समिति को दिया गया तथा प्रोत्साहन हेतु पालीवाल सुपर वुमन एवं आनंदम के सितारे को पुरस्कृत किया गया जबकि गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दिया गया लक्ष्मी आनंद माहेश्वरी महिला संगठन द्वितीय श्री राजस्थान महिला ब्राह्मण समाज मंडल, तृतीय दाधीच महिला संगठन को दिया गया जबकि प्रोत्साहन राशि ब्राह्मण सहेली ग्रुप एवं श्री बीकानेरी माहेश्वरी महिला समिति को दी गई। दोनों ग्रुपों में प्रतियोगियों को क्रमश: 21 हजार 15 हजार 11 हजार और 5 हजार और 3 हजार नकद पुरस्कार दिए गए।
गायन प्रतियोगिता के लिए मुकेश छगानी, नृत्य प्रतियोगिता के लिए सुरभि ढोमने, पूनम राठी अवंती काटे ने प्रतियोगिता के निर्णायक की जिम्मेदारी निभाई। मारवाड़ी युवा मंच के विदर्भ प्रमुख महेश बंग ने स्वागत भाषण दिया। तथा कार्यक्रम का प्रास्ताविक अध्यक्ष कन्हैया मंत्री संचालन अरुणा बंग ने किया , आभार प्रकट अंजली मंत्री ने किया।
आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच के विदर्भ प्रमुख महेश बंग, सचिव हेमंत शर्मा, मिडटाउन अध्यक्ष अंजलि मंत्री, सचिव डाॅ. प्राची अग्रवाल, राज चांडक, अरिहंत बैस, सचिन अग्रवाल, आनंद राठी, राजेश मोहता, पूजा राठी, रचना बूब, जयश्री शक्स्तेजा, मधु शर्मा, वर्षा शर्मा, मानसी पनपालिया ने सफल योगदान दिया।