उभरते सितारे में 'एकता और सहयोग'
https://www.zeromilepress.com/2023/10/blog-post_47.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं के लिए लोकप्रिय उपक्रम उभरते सितारे। जिसके अंतर्गत ज्ञानवर्धक और संगीतमय कार्यक्रम, उत्कर्ष हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में अर्चना हिवसे जी उपस्थित थीं। इनका सत्कार सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने स्वागत वस्त्र और स्मृतिचिन्ह देकर किया।
सबसे पहले कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए युवराज चौधरी ने 'एकता और सहयोग' विषय पर बच्चों और उनके अभिभावकों को जीवन में कदम कदम पर एकता, बंधुता, करुणा, अपनत्व की भावनाओं के साथ मैत्री भाव और एक दूसरे के सहयोग का उल्लेख किया।
जिससे सभी लोग आपस में फिर एक दूसरे का सम्मान करें, जरूरत पड़ने पर उनकी मदद करें और भेदभाव को तज कर, मानवीय मूल्यों का जतन कर, मानवता का आदर्श कायम करें और उत्तम समाज का निर्माण कर सकें।
तत्पश्चात, कुछ बच्चों ने भी इस विषय पर प्रकाश डालते हुए बहुत ही सुंदर गीतों और नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसमें आस्था गुजर, दुर्योधन निकोडे, मान्या आहुजा, ओजस्वी नस्कर, मिहिका खोत, राम बागल और भव्या अरोरा ने सबका मन मोह लिया।
आर्या संदीप भोंगाडे ने हास्य-व्यंग्य प्रस्तुत किया। अनवी राठौड़, आराध्या गेडाम, आयुष बुरडे, श्लोक वरखडे, सर्वश्री अडणे, विधी जौंजाड,स्वरा अभयंकर, आकांक्षा सोनकुसरे और संपूर्णा रेमंडल आदि ने बहारदार नृत्य प्रस्तुत किया।
प्रतिभाशाली बच्चों की प्रस्तुतियों को कृष्णा कपूर, प्रीती बागल, डॉ मयुरी अनंत खोत,सारीका वैद्य, मंजिरी पौनीकर, बाबा खान, मोनिका रेमंडल, लता कांबळे,शेखर जोशी और वेदप्रकाश अरोरा आदि ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन वैशाली मदारे ने किया। तथा, उपस्थित दर्शकों, अभिभावकों और कलाकारों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने व्यक्त किया।