भारतीय खाद्य निगम नागपुर में माँ आद्यशक्ति की आराधना
https://www.zeromilepress.com/2023/10/blog-post_35.html
नागपुर। विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर भारतीय खाद्य निगम नागपुर में नरेंदर कुमार, मंडल प्रबन्धक के नेतृत्व में यह सुनिश्चित किया गया की सभी गोदानों में अनाज की प्रचुरता विद्यमान रहे एवं राज्य सरकार को अनवरत अनाजों की आपूर्ति होती रहे। भारतीय खाद्य निगम के एक मुख्य उद्देश्यों में राज्य सरकार के माध्यम से गरीब जनता के बीच अनाजों की पूर्ति सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर मंडल प्रबंधक ने इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करने पर बल दिया।
अभी कार्यालय में नवरात्रि का माहौल भी बना हुआ है एवं कार्यालय के कार्मिक अपने स्तर से प्रयास कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी श्रेणी में एक प्रयास नवरात्रि के दिनों में निर्धारित रंगो के कपड़े पहन कर माँ को प्रसन्न करने वालों का भी है। भारतीय खाद्य निगम नागपुर के कार्मिकों द्वारा 'कलर कोड' का पालन किया जा रहा है। सोमवार को कार्मिकों ने सफ़ेद रंग के वस्त्र पहने।
आने वाले अन्म दिनों के लिए भी कार्मिकों ने निर्धारित रंगों के वस्त्र पहन कर 'माँ दुर्गे' की आराधना करने का निश्चय किया है। खाद्य की सुनिश्चितता के साथ ही साथ भक्ति में भी कार्मिक कोई कोताही नहीं बरतते हुए कुछ भक्त माँ की आराधना में नौ दिनों का उपवास रखते हुए कार्यालय में कार्य को प्राथमिकता देते हुए अपनी दैनिक सेवाएँ दे रहें हैं।