‘गोल्डन मेमरी’ का श्रोताओं ने लिया आनंद
https://www.zeromilepress.com/2023/10/blog-post_34.html
नागपुर। गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड म्युझिकल ग्रूप द्वारा शुक्रवार, 6 अक्तूबर को आयोजित ‘गोल्डन मेमरी (यादे) इस संगीतमय कार्यक्रम का उपस्थित रसिक श्रोताओं ने बहोत आनंद लिया.
दाभा स्थित सांस्कृतिक सेलिब्रेशन लॉन्स में शुक्रवार शाम को 6 बजे ये संगीतमय कार्यक्रम हुआ. इसमें पूजा शनिचरे और कामिनी बनसोड ये अतिथी गायक उपस्थित थे.
कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने एकसे बढकर एक सदाबहार गीत प्रस्तुत किये. इसमें भगवान लोणारे ने ‘एक दिन बिक जायेगा’, किशोर नायडू ने ‘कितने भी तू करले सितम’, मनीषजी ने ‘पहली पहली बार जब प्यार’, सुरज शर्मा ने ‘घर से निकलते ही’,
अल्का वाघमारे ने ‘अगर दिलबर की रुसवाई’, किशोरी गणवीर ने ‘जब छाए मेरा जादू’, तथा तुमसा कोई प्यारा कोई ये गीत सीमा मेश्राम आणि मनीषजीने बहोत ही अच्छा प्रस्तुत किया. इसके बाद वादा कर ले साजना ये गीत अतिथी गायक पूजा शनिचरे आणि भगवान लोणारे ने प्रस्तुत किया.
तुम तो प्यार हो सजना, वादा रहा सनम इन गानों को भी श्रोताओं ने खूब सराहा. कार्यक्रम के आखरी में गायक कलाकारों के पुरे ग्रूपने ‘हम किसी से कम नही’ का गीत प्रस्तुत किया. उपस्थित श्रोताओं ने इन सदाबहार गीतों का बहोत आनंद लिया.