भागवत कथा में उद्धव गोपी संवाद एवं रुकमणी मंगल का किया कथा वाचन
https://www.zeromilepress.com/2023/10/blog-post_32.html
नागपुर। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा आयोजित भागवत कथा महापर्व के छठवें दिन संत श्री प्रेम धन लालन जी ने उद्धव गोपी संवाद एवं रुकमणी मंगल का कथा वाचन किया। रुकमणी मंगल के वर पक्ष कुसुम चोखानी परिवार तथा वधू पक्ष सरोज विमल अग्रवाल परिवार को बनने का सौभाग्य मिला।
प्रचार मंत्री कविता खेमका ने बताया कि रुकमणी मंगल के उपलक्ष में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा दो कन्याओं को विवाह हेतु गृह उपयोगी सामग्री (मुकलावा) संतोष लाहोटी तथा आशा भारूका, कामठी वालों के सहयोग से दिया गया। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत सरोज बेताला ने सिलाई मशीन भेंट दी।
सुनियोजित तरीके से बहुत आकर्षक सजावट के साथ, संत श्री लालन जी के मुखारविंद से भागवत पर्व का सफल आयोजन अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, सचिव माया शर्मा, अध्यात्म प्रमुख गायत्री पनपालिया, संयोजिकाएं शारदा मेहाडिया, सरोज पसारी, उपाध्यक्ष मीना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सहसचिव अनीता डालमिया, रजनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अलका राठी, कोषाध्यक्ष अंजू मंत्री के नेतृत्व में किया जा रहा है।