मारवाड़ी युवा मंच और मिडटाउन द्वारा गोल्ड बॉय ओजस देवतळे का सम्मान
https://www.zeromilepress.com/2023/10/blog-post_28.html
नागपुर/हिंगणा। ओजस देवतळे, जिन्होंने चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियाई खेलों में पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड, मिश्रित टीम कंपाउंड और पुरुष टीम कंपाउंड में तीन स्वर्ण पदक जीते और देश, राज्य और नागपुर जिले को विश्व में पहचान देनेवाले ओजस देवतळे का मारवाड़ी युवा मंच और मिडटाउन, नागपुर, द्वारा पूर्व राज्य मंत्री रमेशचंद्र बंग ने हल्दीराम ग्रुप के चेयरमैन शिवकिसन अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टल, अतुल कोटेचा, सुनील अग्रवाल, कैलास राठी, नितेश गुप्ता, रामकिशोर वर्मा, सुनील खाबिया, संगीता राठी की उपस्थिति में शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के विदर्भ प्रमुख महेश बंग, अध्यक्ष कनैया मंत्री, सचिव हेमंत शर्मा, सुधीर बाहेती, संजय पालीवाल, अजय मल, राजेश अग्रवाल, निशांत गांधी, मिडटाउन अध्यक्ष अंजलि मंत्री, सचिव डाॅ. प्राची अग्रवाल, राज चांडक, अरिहंत बैस, सचिन अग्रवाल, आनंद राठी, राजेश मोहता, प्रतीक बंगारी, किशोर पालीवाल, विजय सारदा, विश्वजीत भगत, चिंटू पुरोहित, विक्रम शर्मा, पूजा राठी, रचना बूब, जयश्री शक्स्तेजा, मधु शर्मा, वर्षा शर्मा, मानसी पनपालिया, उपस्थित थे।