विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने लगाई खामला वाली माता मंदिर में हाजरी
https://www.zeromilepress.com/2023/10/blog-post_27.html
नागपुर। खामला वाली माता मंदिर में सिंध माता मंडल के महासचिव प्रकाश तोतवानी के संयोजन में जारी नासिक के आदिशक्ति सप्तश्रृंगी की यात्रा करने भक्तों की लंबी कतारें लग रही है. विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे, सहित हजारों भक्तों ने यात्रा कर खामला वाली माता के दरबार मे हाजरी लगाई. इस अवसर पर प्रमुखता से पंजू तोतवानी, नारायण भोजवानी, परमानंद शंभुवानी, राजन रामचंदानी, राजू गंगवानी, नंदलाल चेतवानी, दौलतराम चंदवानी, संतोष खत्री, दिलीप चैनानी, जज हेमनानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, सेवाधारियों की उपस्थिति रही.
रविवार अष्टमी के दिन मंदिर परिसर में महाराज विजय प्रकाश शर्मा के सानिध्य में सर्वत्र सुखशांति हेतु महायज्ञ होगा. कन्या पूजन धार्मिक कार्यक्रमो के उपरांत दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लंगर महाप्रसाद वितरित किया जाएगा. दिनांक 24 मंगलवार तक इस अनूठी रोमांचक यात्रा का आनंद लिया जा सकता है. बुधवार को 'घट' विसर्जन के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.