Loading...

हास्य के विस्फोट से लोट-पोट हुवे अग्रबंधु

भगवान श्री अग्रसेन जन्मोत्सव-2023

नागपुर। समाज को एकसुत्र में बांधना समय की आवश्यक्ता है। 14 अक्टूबर 2023 को हास्य कवि सम्मेलन को अग्रवालों ने खुब सराया, कल संपन्न कवि सम्मेलन में हास्य के विस्फोट से लोट-पोट हो गये अग्रबंधु, अपनी रचनाओं से सभी को हसा दिया कवियोंने, देश के सुप्रसिद्ध कवियों ने शानदार प्रस्तुती की।  

स्वागताध्यक्ष संदिप अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 15-10-2023 को श्री अग्रसेनजी का जन्मोत्सव पूरे भारत वर्ष में धूमधाम से मनाया जा रहा है। उसका मुख्य समारोह कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह में आयोजित किया गया है। जिसमें केन्द्रीय मंत्री श्री नितीनजी गडकरी, सुप्रसिद्ध उद्योगपति क्रृष्णकुमार गोयल, सुप्रसिद्ध उद्योगपति कोहीनूर ग्रूप (पुणे), व श्री दिनेश श्रावगी (एक्जिकिटिव्ह डायरेक्टर-जिंदन स्टिल ग्रूप ओमान) शिरकत करने वाले है। 

उसी दिन मुख्य समारोह के उपरांत सिनेजगत के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा क्रिष्णा शरणम नृत्य नायिका की प्रस्तुति आयोजित की गयी है। क्रिष्णा शरणंम नाटिका के प्रायोजक मंडल के अध्यक्ष तथा सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री शिवकिशन अग्रवाल (हल्दिराम) परिवार है। 
जन्मोत्सव के उपलक्ष में अग्रबंधुओं ने विभिन्न प्रकार के आयोजन सुबह 7 बजे से किये है। 

जिसमें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरिजों के परिजनों को नास्ता वितरण, मतिमंद खरबी के स्कूल बच्चों को नास्ता वितरण, सुबह 8 बजे अग्रसेनजी की प्रतिमा को माल्यार्पण अग्रसेन भवन रवि नगर में, सुबह 9 बजे श्री अग्रसेनजी की प्रतिमाको माल्यार्पण अग्रसेन चौक, गांधीबाग, नागपूर. सुबह 11 बजे महाप्रसाद वितरण, अग्रसेन छात्रावास रविनगर, दोपहर 12.00 बजे एम्स हॉस्पिटल मिहान में मरिजों के परिजनों को भोजन वितरण और उपाय संस्था वर्धमान नगर में भोजन वितरण और शाम 6.00 बजे कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह में मुख्य आयोजन। 

मंडल के अध्यक्ष-श्री शिवकिसनजी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष जयंती महोत्सव बड़ी धुमधाम के साथ आयोजित किया गया है।  

मंडल के मंत्री-श्री रामानंद अग्रवाल व जयंती समारोह के स्वागत मंत्री आशिष अग्रवाल (कानोडिया) ने सभी अग्रबंधुओं से अनुरोध किया है कि जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रमों में सहपरिवार उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें। कोषाध्यक्ष अनंतकुमार अग्रवाल ने सभी से अनुरोध किया है कि महाराजा अग्रसेन का सिद्धांत घर-घर तक पहुँचाये। जयंती महोत्सव की महिला संयोजिका श्रीमती प्रिती संघी व दिप्ती अग्रवाल ने सभी अग्रमहिलाओं से निवेदन किया है कि वे विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने हुनर का परिचय दें। युवा संयोजक अर्पित अग्रवाल ने सभी युवक युवतियों से भी जयंती समारोह से जुडने की अपील की है। 

कार्यक्रम की सफलता हेतू  सर्वश्री सुनील अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, पवन भालोटिया, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, अभय अग्रवाल, गिरधारीलाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बरिंदेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गुलाब पचेरिवाला, कैलाश जोगनी, 

दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, प्रह्लाद अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, गिरीश लीलाड़िया, कैलाश लीलाड़िया, शरद जाजोदिया, विजय अग्रवाल  राजेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, हजारीलाल अग्रवाल सह संयोजिका कुसुम गुप्ता, शीतल गोयल, मेघना अग्रवाल, किरण अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, वंदना मुरारका, प्राणिका अग्रवाल, रिधिता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, कमला गोयल, रीना गर्ग, यमुना अग्रवाल, नेहा रुंगटा, सोनिया अग्रवाल, 

राखी अग्रवाल, निर्मला गोयनका, शीतल अग्रवाल, विनीता डालमिया, ज्योति अग्रवाल, नीमा केडिया, निर्मला अग्रवाल, सरिता गुप्ता, मधु अग्रवाल, ममता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, राज जैन, कृष्ण अग्रवाल, सुरेखा लीलाड़िया,अंजू अग्रवाल, उषा जैन, मालविका पचेरिवाला, मधु मित्तल, संध्या खेतान, पुष्पा पोद्दार, सुनीता महिपाल, कविता खेमका, भावना केजड़ीवाल, सुरुचि अग्रवाल, मीना अग्रवाल, मीना जाजोदिया, रजनी अग्रवाल, शीला अग्रवाल 

शिला कनोरिया, सुमन अग्रवाल, रमा खेमका, ममता लोहिया, वर्षा अग्रवाल, मधु पाटोदिया, सुलेखा अग्रवाल, रेखा मेहड़िया, शोभा गुप्ता, ज्योति गोयल, राशल अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, चेतना अग्रवाल, सपना अग्रवाल , दीपशिखा अग्रवाल, मोना अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल,कोमल अग्रवाल, बबिता अग्रवाल सीमा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, सरोज भरका, लक्ष्मी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, आदि प्रयासरत है।
समाचार 3249514479904238035
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list