Loading...

कृष्ण सुदामा मिलन की कथा का किया श्रवण

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा आयोजित भागवत कथा का सप्तम दिवस संपन्न

नागपुर। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा आयोजित भागवत कथा पर्व के सप्तम दिवस पर संत श्री प्रेम धन लालन जी के मुखारविंद से आज सभी भक्तजनों ने कृष्ण सुदामा मिलन की कथा का श्रवण किया
सुदामा चरित्र के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति को जरूर का सामान तथा एक का अलमारी भेंट स्वरूप दी गई।

संत श्री ललन जी कहते हैं कि, जिस तरह माली बगीचे से अनावश्यक पौधों को उखाड़ फेंकता है। वैसे ही अनावश्यक विचारों को, नकारात्मक सोच को हमें अपने दिमाग से निकलना होगा, तभी हमारी आत्मा तक अच्छे संस्कार का खत पानी पहुंच सकेगा और हमारी आत्मा मैं भक्ति का पौधा पनपेगा। हमारे जीवन में सुख या दुख के पल आते हैं तो हमेशा हमें एक ही बात मन में दोहराना है कि यह वक्त भी गुजर जाएगा। यहां हमें हमारी भावनाओं को काबू में करना सिखाएगा।

अखिल भारतीय मारवाड़ी संस्था की ओर से मैं कविता खेमका सभी समितियां की सखियों का तथा पदाधिकारी का आए हुए भक्तजनों का दिल से धन्यवाद करती हूं। सभी के सहयोग से 7 दिन का भागवत कथा पर्व सुचारू रूप से और बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
समाचार 5263357857471166273
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list