‘अग्रवाल समाज अपनी उद्यमशीलता से भारत को वैश्विक ताकत बनाने में अग्रणी बने’
https://www.zeromilepress.com/2023/10/blog-post_18.html
नागपुर। श्री अग्रसेन मंडल के तत्वावधान में नागपुर अग्रवाल समाज द्वारा अग्रवंश प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन के जन्मोत्सव का चार दिवसीय रंगारंग आयोजन भारी हर्षोल्लास एवं आस्था के साथ सम्पन्न हुआ. अश्विन शुक्ल एकम, रविवार १५ अक्टूबर को भगवान अग्रसेन जन्मोत्सव का मुख्य समारोह इस वर्ष कवि सुरेश भट्ट सभागृह में भव्य-दिव्य रूप से मनाया गया.
समारोह के मुख्य अतिथि नागपुर के लाड़ले सांसद एवं कद्दावर केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, विशेष अतिथिद्वय महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष, पुणे के प्रसिद्ध समाजसेवी-उद्योगपति श्री कृष्णकुमार गोयल एवं जिंदल स्टील समूह के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, समाजसेवी श्री दिनेशकुमार सरावगी के गरिमामय सानिध्य में दो हजार से अधिक अग्रजनों द्वारा अपने पितामह की श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना आरती की गई. माननीय अतिथियों के करकमलों से भगवान अग्रसेनजी एवं देवी माधवीजी की भव्य प्रतिमा को माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन के साथ समारोह प्रारंभ हुआ. श्री अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष श्री शिवकिशनजी अग्रवाल (हल्दीराम) ने समारोह की अध्यक्षता की.
सुसज्जित मंच पर मंडल के कोषाध्यक्ष श्री अनंतकुमार अग्रवाल, मंत्री श्री रामानंद अग्रवाल, सहमंत्री संजय पचेरीवाला, छात्रावास उपमंत्री श्री लक्ष्मीकांत अग्रवाल, भवनों के उपमंत्री श्री अभय अग्रवाल, श्री प्रमोद अग्रवाल तथा भगवान अग्रसेन जन्मोत्सव आयोजन समिति के स्वागताध्यक्ष श्री संदीप अग्रवाल, स्वागतमंत्री श्री आशिष अग्रवाल (कानोडिया), युवा संयोजक श्री अर्पित अग्रवाल, महिला संयोजिका श्रीमती दिप्ती अग्रवाल, श्रीमती प्रिती संघी उपस्थित थे. सभी ने मुख्य अतिथि श्री नितिन गडकरी, विशेष अतिथि श्री कृष्णकुमार गोयल तथा श्री दिनेशकुमार सरावगी का मंच पर भव्य स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पमालाओं से लाद दिया. श्री शिवकिशनजी तथा श्री संदीप अग्रवाल ने अतिथियों को शाल, अग्रसेन पट्टिका पहनाकर उनके हार्दिक अभिनंदन व सम्मान स्वरूप सुन्दर स्मृति चिन्ह भी भेंट किये.
स्वागताध्यक्ष श्री संदीप अग्रवाल ने जोशिले स्वरों शब्दों में स्वागत भाषण किया. उन्होंने श्री अग्रसेन जन्मोत्सव समारोह में पधारे सभी अतिथियों तथा भारी संख्या में उपस्थित अग्रजनों के प्रति आभार प्रदर्शित किया. सभी को बधाई-शुभकामनायें दीं. श्री संदीप ने अपने स्वागत भाषण में श्री नितिन गडकरी का विशेष ध्यान आकर्षित करते हुये अग्रवाल समाज की चारसूत्रीय मांगें पूरी करने का अनुरोध किया. श्री संदीप ने कहा कि पांचपावली से लेकर उमरेड रोड तक प्रस्तावित लम्बे उड़ानपुल को ’महाराजा अग्रसेन’ का नाम प्रदान किया जाये.
अग्रसेन चौक मेट्रो स्टेशन पर महाराजा अग्रसेन का भव्य चित्र लगाया जाये. शहर में सभी के लिये सर्वसुविधा सम्पन्न चैरिटेबल हास्पीटल और स्कूल खोलने के लिये सरकार की ओर से बड़ी भूमि उपयुक्त स्थान पर दी जाये. खासदार महोत्सव में एक दिन अग्रवाल महिलाओं और बच्चों द्वारा अभिनित सियावर रामचंद्र की जय नाटिका को प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाये. श्री गडकरी ने स्मित मुस्कान के साथ श्री संदीप की महत्वपूर्ण मांगों का संग्यान लिया. समारोह का सुंदर मंच संचालन अग्रश्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल एवं डा. रिचा सुगंध ने किया.
उद्यमशील अग्रवाल समाज देश की बड़ी ताकत : गडकरीजी
मुख्य अतिथि श्री नितिन गडकरी ने इस पावन अवसर पर अपने अविस्मरणीय भाषण में भगवान अग्रसेन को हार्दिक अभिवादन करते हुये उनसे आशिर्वाद मांगा कि नए भारत के निर्माण में सम्पूर्ण अग्रवाल समाज का बहुत महत्वपूर्ण और सर्वाधिक योगदान रहे. श्री गडकरी ने अग्रसेनजी को धर्मशीलता, दया, क्षमा, करुणा जैसे महान गुणों का प्रतीक निरुपित करते हुये कहा कि अग्रसेनजी ने जिन महान मूल्यों और सिद्धांतों को अपनाकर मानव समाज का मार्गदर्शन किया, उनपर गहन चिंतन करते हुये हमें महापुरूषों के चरित्र व आदर्शों को अपनाना चाहिये. उन्होंनें अपने प्रभावशाली संबोधन में मराठी, हिन्दी की प्रेरक काव्य पंक्तियों के द्वारा संदेश देते हुये कहा कि अग्रवाल समाज देश का उद्यमशील समाज है. पूरे भारत में अग्रवालों की उद्यमशीलता (एन्टरप्रेन्योरशिप) सबसे बड़ी ताकत है. पूरे भारत के हर गांव कोने में अग्रवाल छोटे बड़े उद्योग व्यापार का संचालन करते हुये पाये जाते हैं.
श्री गडकरी ने कहा कि हमें धन संपत्ति के अर्जन निर्माण के साथ साथ ज्यादा से ज्याद रोजगार के निर्माता भी बनना होगा. धन कमाना कोई बुरी बात नहीं है, संपत्ति बढ़ानेवाले लोग बढ़ेंगे तो देश की अर्थव्यवस्था ही मजबूत बनेगी. उन्होंने अग्रवाल समाज को अपनी उद्यमशीलता को आधुनिक तकनिकों से लैस करते हुये और अधिक उन्नत बनाने पर जोर दिया.
श्री गडकरी ने अग्रवालों के राजनीति में आने के संदर्भ में कहा कि राजनीति में आगे आना चाहिये परंतु इसको निज स्वार्थसिद्धी का जरिया नहीं बनाते हुये इसके माध्यम से समाज के सर्वांगीण विकास के लिये काम करना ही उद्देश्य होना चाहिये. स्वामी विवेकानंद के कथनों का उल्लेख करते श्री गडकरी ने कहा कि धन जीवन का साधन है, साध्य नहीं.
धन कमाने के बाद यदि उसका सच्चा आनंद लेना है तो अपनी निजी आवश्यक्ताओं को पूरा करने के बाद इसका विनिवेश गरीबों, जरूरतमंदों की सहायता और विकास के लिये किया जाना चाहिये. उन्होंने यह भी कहा कि पैसों से सबकुछ नहीं खरीदा जा सकता. अधिक पैसा होना परिवार में समस्यायें भी खड़ी करता है. श्री गडकरी ने आगे कहा कि देश के आर्थिक विकास और सशक्तीकरण में अग्रणी अग्रवाल समाज का शायद ही कोई व्यक्ति गरीबी की रेखा के नीचे होगा.
अग्रवाल समाज को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना श्रेष्ठ योगदान करना चाहिये. गरीबों और जरूरतमंदों की अधिकतम संभव मदद करने का आह्वान अग्रवाल समाज से करते हुये श्री गडकरी ने कहा कि ऐसा पुनीत कार्य करनेवालों को भगवान भी दस गुना अधिक सुख सम्पत्ति प्रदान करते हैं. उन्होंने अपने जीवन की कुछ घटनाओं का उल्लेख करते हुये कहा कि वे लगातार चालीस वर्षों से जन सामान्य और गरीबों के हर तरह से मदद और सेवा में लगे हैं. सबकी दुवाओं के कारण ही वे और उनका परिवार एक भीषण सड़क दुर्घटना से सुरक्षित बच पाये थे. अपने उद्बोधक और प्रेरक भाषण के अंत में कवि मैथिलीशरण गुप्त की कविता की पंक्तियां दोहराईं -
विचार लो कि मर्त्य हो न मृत्यु से डरो कभी,
मरो परन्तु यों मरो कि याद जो करे सभी।
हुई न यों सु–मृत्यु तो वृथा मरे, वृथा जिये,
मरा नहीं वही कि जो जिया न आपके लिए।
यही पशु–प्रवृत्ति है कि आप आप ही चरे,
वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे।।
श्री गडकरी ने अग्रवाल समाज को भगवान जन्मोत्सव के उपलक्ष में हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये आशा व्यक्त की कि अग्रवाल समाज सच्चे अर्थों में अग्रसेनजी के आदर्शों पर चलते हुये आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण के लिये निरंतर श्रेष्ठतम योगदान करेगा. ग्यान विग्यान और तकनिक के सहारे अग्रवाल समाज अपनी उद्यमशीलता को देश और समाज के हित में उपयोग करेगा. इसी से भारत के आर्थिक महाशक्ति और विश्वगुरु बनने का मार्ग प्रशस्त होगा. सभागृह में उपस्थित अग्र समुदाय ने अपने स्थान पर खड़े होकर करतल ध्वनि के साथ, भारत माता तथा भगवान अग्रसेन के जयकारे के साथ मुख्य अतिथि श्री नितिन गडकरी का अभिवादन किया.
श्री दिनेशकुमार सरावगी
भगवान श्री अग्रसेन जन्मोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि श्री नितिन गडकरी की मंच पर उपस्थिति के बीच विशेष अतिथि विश्वप्रसिद्ध जिंदल स्टील उद्योग के तकनिकी विशेषग्य तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री दिनेशकुमार सरावगी ने अग्रकुलदेवी महालक्ष्मी, अग्रकुलपिता भगवान अग्रसेन तथा देवी माधवी के चरणों में अपने प्रणाम करते हुये समस्त अग्रवाल समाज को हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनायें दीं. उन्होंने अपने संक्षिप्त किन्तु भावपूर्ण संबोधन में नागपुर अग्रवाल समाज के चार दिवसीय अग्रसेन जन्मोत्सव में आयोजित रचनात्मक कार्यक्रमों की प्रशंसा की. उन्होंने समारोह में अतिथि के रूप में निमंत्रित किये जाने के लिये जन्मोत्सव समिति के प्रति आभार व्यक्त किया. श्री सरावगी ने कहा कि उन्हें इस आयोजन में आकर गर्व की अनुभूति हो रही है.
उन्होंने श्री अग्रसेन मंडल के इतिहास और वर्तमान संचालित समाज के हितकारी उपक्रमों की भूरि-भुरि प्रशंसा करते हुये आशा व्यक्त की कि प्रस्तावित नया विशाल एवं भव्य अग्रसेन भवन और लड़कियों के लिये छात्रावास बहुत ही शानदार और सर्वसुविधा युक्त होंगे. श्री सरावगी ने श्री अग्रसेन मंडल की सभी भावी योजनाओं में अपना सम्पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि नागपुर अग्रवाल समाज से उनका आत्मीय संबंध बन गया है. अग्रवाल युवाओं को समाज को अच्छे कार्यों में अग्रणी बनाये रखने के लिये कार्य करने का आह्वान भी किया.
श्री कृष्णकुमार गोयल
भगवान श्री अग्रसेन जन्मोत्सव समारोह के विशेष अतिथि- महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष, पुणे के प्रसिद्ध समाजसेवी-उद्योगपति श्री कृष्णकुमार गोयल ने अपने ओजस्वी संबोधन में भगवान अग्रसेन जी को कोटि कोटि प्रणाम अर्पित करते हुये कहा कि अग्रवाल समाज के कुलपिता अग्रसेनजी पांच हजार वर्ष पूर्व ऐसे महान तपस्वी, मनस्वी क्षत्रिय महाराजा हुये जिन्होंने युवा अवस्था में अपने पिता राजा वल्लभसेन के साथ महाभारत युद्ध में पांडवों के पक्ष में भाग लिया. परंतु युद्ध की भीषण हिंसा से वे द्रवित हो गये. भगवान श्रीकृष्ण से मार्गदर्शन प्राप्त करके वे पिता वल्लभसेन के साथ अपने राज्य लौट गये.
उन्होंने अपना पूरा ध्यान पिता के राज्य के कल्याण की ओर लगाया और प्रजा का असीम प्रेम पाते हुये उन्होंने अग्रोहा गणराज्य की स्थापना करके उसका शांति एवं दूरदृष्टि से विस्तार किया तथा उसे एक आदर्श समाजवादी समतामूलक गनराज्य बनाया. उन्होंने नागलोक की राजकुमारी माधवी से स्वयंवर विवाह किया. देवराज ईंद्र को युद्ध में परास्त करके पराक्रम प्रदर्शित किया. देवराज ईंद्र के प्रकोप से प्रजा को मुक्ति दिलाने के लिये भगवान महादेव तथा महालक्ष्मी जी की तपस्या करके अपनी प्रजा की खुशहाली के लिये वरदान पाया.
अग्रसेन जी के ’एक ईंट-एक स्वर्णमुद्रा’ के समाजवादी सिद्धांत ने महाराजा को महामानव के रूप में अमर बना दिया. आज युगों युगों के बाद अग्रसेनजी को हम भगवान के रूप में पूज रहे हैं. श्री गोयल ने समस्त समाज से उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया. श्री गोयल ने श्री अग्रसेन मंडल के द्वारा किये जा रहे समाजोपयोगी कार्यों की प्रशंसा करते हुये अभिनंदन किया तथा अपनी ओर से भी सहयोग का आश्वासन दिया.
श्री गोयल ने अग्रवाल समाज को राजनीति में भी अधिक सक्रीय होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज देश की तरक्की में सर्वाधिक आर्थिक योगदान करता है परंतु सत्ता में हमें नगण्य स्थान मिलता है. इस स्थिति को बदलने की जरूरत है.श्री गोयल ने समारोह के मुख्य अतिथि, केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी को भारत का दूरदृष्टा और साहसी नेता निरुपित करते हुये कहा कि वे देश को प्रगति के शिखर पर ले जाने का महाकार्य कर रहे हैं. देश का पूरा अग्रवाल समाज हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा.
श्री शिवकिशन अग्रवाल
श्री अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष श्री शिवकिशन अग्रवाल (हल्दीराम) ने अध्यक्षीय भाषण में श्री नितिन गडकरी, श्री कृष्णकुमार गोयल तथा श्री दिनेशकुमार सरावगी को भगवान अग्रसेन जन्मोत्सव में आतिथ्य स्वीकार करने के लिये धन्यवाद दिया. चार दिवसीय अग्रसेन जन्मोत्सव कार्यक्रमों को सफलतम बनाने के लिये
स्वागताध्यक्ष श्री संदीप बीजे अग्रवाल, स्वागतमंत्री श्री आशिष अग्रवाल तथा उनकी समस्त टीम का गोरवगान किया. श्री शिवकिशनजी ने कहा कि अग्रवाल समाज में किसी प्रकार का वर्गभेद नहीं है. सभी दिल से अमीर और उदार हैं. मंडल के सभी कामों में सबका तन-मन-धन से सह्योग रहता है. मंडल द्वारा भवनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ सुस्ज्जित किया जा रहा है. नया प्रस्तावित अग्रसेन भवन और गर्ल्स होस्टल का निर्माण भी भव्य रूप से कराया जायेगा.
इसके पूर्व मंडल के मंत्री श्री रामानंद अग्रवाल ने मंडल द्वारा किये जा रहे सभी कार्यों और भावी योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत करते हुये बड़ी संख्या में अग्रवाल परिवारों की उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त किया. अग्रसेन छात्रावास उपमंत्री श्री लक्ष्मीकांत अग्रवाल ने भी छात्रावास का अहवाल प्रस्तुत किया.
समारोह के अंत में स्वागतमंत्री श्री आशिष अग्रवाल ने सभी के लिये आभार प्रदर्शित किया. समारोह पश्चात सभी अग्रजनों ने प्रसाद भोज का आनंद लिया.
‘कृष्ण शरण’ नाटिका की शानदार प्रस्तुति
श्री अग्रसेन जन्मोत्सव समारोह के उपरांत मुम्बई से आये कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और उनके प्रेरक संदेशों पर आधारित संगीतमय नाटिका ‘कृष्ण शरणम’ नाटिका प्रस्तुत की गई जिसे देखकर अग्रजन गद्गद हो गये. श्री शिवकिशनजी अग्रवाल (हल्दीराम) परिवार के सौजन्य से यह नाटिका दिखाई गई.
भगवान श्री अग्रसेन जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिये सर्वश्री सुनील अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल,पवन भालोटिया, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, अभय अग्रवाल, गिरधारीलाल अग्रवाल,संजय अग्रवाल, बरिंदेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गुलाब पचेरिवाला, कैलाश जोगनी, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, प्रह्लाद अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, गिरीश लीलाड़िया, कैलाश लीलाड़िया, शरद जाजोदिया, विजय अग्रवाल राजेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, हजारीलाल अग्रवाल सह संयोजिका कुसुम गुप्ता, शीतल गोयल,मेघना अग्रवाल, किरण अग्रवाल,
सुनीता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, प्राणिका अग्रवाल, रिधिता अग्रवाल, सीमा
यमुना अग्रवाल, नेहा रुंगटा, सोनिया अग्रवाल, राखी अग्रवाल, निर्मला गोयनका, शीतल अग्रवाल, विनीता डालमिया, ज्योति अग्रवाल, नीमा केडिया, निर्मला अग्रवाल, सरिता गुप्ता, मधु अग्रवाल, ममता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, राज जैन, कृष्ण अग्रवाल, सुरेखा लीलाड़िया,अंजू अग्रवाल,
उषा जैन, मालविका पचेरिवाला, मधु मित्तल, संध्या खेतान, पुष्पा पोद्दार, सुनीता महिपाल, कविता खेमका, भावना केजड़ीवाल, सुरुचि अग्रवाल, मीना अग्रवाल, मीना जाजोदिया, रजनी अग्रवाल, शीला अग्रवाल शिला कनोरिया, सुमन अग्रवाल, रमा खेमका, ममता लोहिया, वर्षा अग्रवाल, मधु पाटोदिया, सुलेखा अग्रवाल, रेखा मेहड़िया,
शोभा गुप्ता, ज्योति गोयल, राशल अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, चेतना अग्रवाल, सपना अग्रवाल, दीपशिखा अग्रवाल, मोना अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल,कोमल अग्रवाल, बबिता अग्रवाल सीमा अग्रवाल,निशा अग्रवाल, सरोज भरका, सीमा अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल आदि ने अथक परिश्रम एवं योगदान किया.