Loading...

निशुल्क चिकित्सा और रोग निदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

गोंदिया। पूरे विश्व के सिंधी समाज की एकमात्र रजिस्टर्ड संगठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन के फाउंडर इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि रविवार को गोंदिया में आई एस एस एस महिला टीम अध्यक्ष श्रीमती कंचन ठकरानी के कुशल नेतृत्व में निशुल्क चिकित्सा शिविर और रोग निदान शिविर सफलतापूर्वक सिंधी मनिहारी धर्मशाला गोंदिया में आयोजित हुआ। अध्यक्ष कंचन ठकरानी ने बताया कि के टी एस के डॉक्टर्स की टीम ने प्रातः 11 से 3 तक सैंकड़ों मरीजों की जांच की और उन्हें दवाईयां भी प्रदान की। 

के टी एस  हॉस्पिटल के डीन डॉ कुसुमाकेर घारपडे और मेडिकल सुप्रीडेंट डॉ नंद किशोर जैसवाल के सहयोग से शिविर में डॉ,निखिल हलमारे, डॉ घरूप पटले, डॉ स्वीटी कटरे, डॉ हर्षिता पाटिल, डॉ आबिदा, डॉ तुषार सोनवान ने अपनी सेवाएं निशुल्क प्रदान की। दुर्गाप्रसाद नागपुरे, रमेश माली, गोपाल नागोसे, साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बना कर दिए गए, जिसमें जयंती पटले मैडम, अर्चना नेवारे, कनिका भूते, अश्विन उके ने सहयोग प्रदान किया।

सर्वप्रथम शिविर की शुरुवात के पूर्व वरुणदेवता झूलेलाल भगवान के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर इष्टदेव झूलेलाल भगवान की आरती की गई। 

शिविर में आई एस एस एस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लखमीचंद रोचवानी, मुखी नारी चंदवानी, मनोहर लाल आसवानी, दरयानो आसवानी, नरेश लालवानी, सुनील कुमार ठकरानी, विजय प्रथयानी, सुरेश तोलानी, प्रकाश प्रथ्यानि, विकास तोलानी, गंगवानी, सुनील रामानी, राकेश वालेचा, विनोद रंगलानी, रिंकू आसवानी, भूषण रामचंदानी प्रमुखता से उपस्थित थे। 

सभी अतिथियों और डॉक्टर्स का सत्कार आई एस एस एस महिला टीम  की अध्यक्ष कंचन ठकरानी, आरती मोटवानी, प्रीति प्रर्थ्यानी, वंशिका थदानी, मंजू मोटवानी, राधा नागदेव, अंजू रोचवानी, दीपिका खटवानी, मुस्कान तोलानी, कुसुम तोलानी, कीर्ति गंगवानी, निशा भोजवानी, सिमरन गंनवानी अनीशा रामचंदानी लता गोपलानी ने किया। डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह और शॉल बुके देकर सत्कार अध्यक्ष कंचन ठकरानी और उनकी महिला टीम ने किया। 

सभी अतिथियों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर और रोग निदान शिविर आयोजन हेतु महिला टीम की सराहना की सैंकड़ों मरीजों ने इसका लाभ लिया और इस अवसर पर सैंकड़ों मरीजों को आयुष्मान कार्ड बना कर दिए गए अंत आभार दीपिका खटवानी, अंजू रोचवानी ने किया।
समाचार 4120216152678841034
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list