Loading...

किशोरकुमार की गीतों से श्रोता मंत्रमुग्ध

नागपुर। सिनेसृष्टी के दिग्गज गायक किशोरकुमार को नवोदित गायकोंने सुरों द्वारा श्रद्धांजली अर्पण की. उनके पुण्यतिथी के अवसरपर जिनिअस वर्ल्ड म्युझिकल ग्रूपद्वारा शुक्रवार, 13 अक्तूबर को ये संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में गायक-गायिकांओं द्वारा प्रस्तुत किये गये गीतों से श्रोता मंत्रमुग्ध हुए.

संस्कृती सेलिब्रेशन हॉल, दाभा चौक यहा शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में नवोदित गायकों ने किशोरकुमार के एक से बढकर एक सदाबहार गीत प्रस्तुत किये. इसमें केके ने ‘जीवन से भरी’, भगवान लोणारे ने ‘आनेवाला पल’, मनीष पाटील ने ‘हा पहली बार’, सुलभा खोब्रागडे ने ‘हमे और जिने की’, संध्या सूर्यवंशी ने ‘पल पल दिल के’, 

शारदा मेश्राम ने ‘ओ मेरे दिल के’, माया भरडपुंजे ने ‘खिलते है गुल’, हेमलता ने ‘भोले’, शारदा वाघमारे ने ‘ओ साथी रे’, तथा आज मदहोश हुआ, तोता मैना की, अब के सावन में, सारा प्यार तुम्हारा, करवटे बदलते, पन्ना की तमन्ना, कांची रे कांची, 

तेरे बिना जिंदगी, तू तू है वही, ये राते ये मौसम, परदेसीयाँ, जीवन के हर मोड पे, शायद मेरी शादी आदी गीत आरती जैन, प्रीती बरमवार, जया सुरी, संध्या जीवनकर इनके सहयोग से बहोत ही अच्छेसे प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में श्रोता बडी संख्या में उपस्थित थे.

समाचार 274001888974341624
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list