गांधी जी को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की महिलाओं ने दी स्वच्छांजलि
https://www.zeromilepress.com/2023/10/blog-post.html
नागपुर। राष्ट्रीय आवाहन के तहत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की महिलाओं ने 1 अक्टूबर को 10 से 11 बजे तक श्रमदान कर सफाई अभियान को गति प्रदान की, स्वच्छता अभियान का नेतृत्व डॉ कविता परिहार ने किया।
सभी महिलाओं ने अपने-अपने मोहल्ले में सफाई की। सफाई करते समय कचरे में सबसे ज्यादा डिस्पोजल मटेरियल कोल्ड ड्रिंक की बॉटल्स वॉटर बॉटल्स डायपर सेंट्रल नैपकिंस कैरी बैग्स, चिप्स, नमकीन, चॉकलेट के रैपर पाए गए। यह सारे डिस्पोजल मटेरियल डिस्ट्रॉय नहीं होते, यह हमारी धरती की उर्वरा शक्ति को जहां कमजोर कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर मूक जानवर इन्हें खा कर बे मौत मर रहें हैं।
जगह-जगह पानी जमा हो जाने की वजह से, मच्छरों एवं दुर्गंध के वातावरण का निर्माण होता है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। और मलेरिया डेंगू, स्वाइन फ्लू, कोरोना, जैसी बीमारियों का हमें सामना करना पड़ता हैं। लोंग जगह-जगह शौच, पेशाब करते देखे जा सकते हैं, ये हमारे साक्षर समाज का हाल है, तों वहीं दूसरी और लोगों को खर्रा -गुटका पान थूकते देखा जा सकता है।
आशय यह है कि जब तक हम सभी स्वच्छता का ध्यान नहीं रखेंगे। तो स्वच्छता अभियान मात्र एक दिन की सफाई से यह मसला हल नहीं हो सकता आप लोगों ने देखा ही है योग दिवस पर लोग एक दिन योग करते हैं और पेपर एवं फेसबुक पर फोटो लगा देते हैं वैसा ही हाल स्वच्छता अभियान का भी हैं। इस स्थिति में हम पूजने महात्मा गांधी जी स्वच्छ भारत का सपना कैसे सरकार कर पाएंगे, और कैसे मोदी जी के सफाई अभियान को सार्थक कर पाएंगे।
यह चिंतन -मनन का विषय है। आज जों बहनें इस अभियान में शामिल हुई हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं। श्रीमती विमल सोलंकी, मिठ्ठू सिंह, इंदिरा चौहान, तारा ठाकुर, संगीता बैंस, मीना कच्छवाहा, नंदिता ठाकुर छत्तीसगढ़, प्रियंका राजपूत मध्य प्रदेश, लक्ष्मी वर्मा, जबलपुर से मीनाक्षी परिहार, पटना बिहार से अर्चना सिंह का विशेष योगदान रहा।