जैन तीर्थ यात्रा का 9 अक्तूबर को नागपुर में समापन
https://www.zeromilepress.com/2023/10/9.html
नागपुर। श्री गुरु भक्त सेवा समिति, नागपुर द्वारा हर वर्ष जैन तीर्थ यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यात्रा गिरनार, कत्छ - भुज व् संखेष्वर तीर्थ इत्यादि तीर्थ स्थान पर जा रही है। तीर्थ यात्रा 30 सितम्बर से शूरु होकर 9 अक्तूबर को नागपुर में समाप्तः हो रही है। इस यात्रा में 170 यात्री सम्मिलित हो रहे है। यह श्री गुरु भक्त सेवा समिति की छठवी यात्रा है। इस के पूर्व भी श्री गुरु भक्त सेवा समिति द्वारा 5 जैन तिर्थो यात्राओं का सफल आयोजन किया है।
इस यात्रा के प्रमुख लाभार्थी एवं संघपति श्रीमती नारंगीबेन सुराणा परिवार हस्ते पूर्णिमा राकेश सुराणा एवं स्वर्ण संथम लाभार्थी श्रीमती ललिता बैन कोठारी हस्ते, निशा कोठारी व श्रीमती सुशीला देवी पगारिया, हस्ते श्री संजय पगारिया है।
इस यात्रा की सफल बनाने में सचिव सौ. भावना मानावत, संरक्षक शैलेन्द्र मानावत, महादेवराज सिंघवी एवं यात्रा संयोजक संजय पगारिया, सह संयोजक महेंद्र लोढ़ा, संजय दोसी, मधु भचावत, निशा कोठारी व अनिल जैन का विशेष योगदान रहा।