नागपुर के संगीतकार डॉ. केदारसिंह रोटेले के 'देसी कलाकार रीमिक्स' को 6 मिलियन व्यूज
https://www.zeromilepress.com/2023/10/6.html
सोनाक्षी सिन्हा व गुलशन ग्रोवर ने किया है अभिनय
नागपुर। शहर के होनहार संगीतकार,डीजे कलाकार, यूट्यूबर, केडरॉक के संस्थापक डॉ. केदारसिंह चंदनसिंह रोटेले के हालही रिलीज हुए 'देसी कलाकार रीमिक्स' ने यूट्यूब ग्लोबल पर 06 मिलियन व्यूज और ट्रेंडिंग नंबर 05 को पार कर लिया हैं।
यह रिमिक्स दुनिया भर के सभी संगीत प्लेटफार्मों पर भी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा हैं। गौरतलब है की देसी कलाकार - [रीमिक्स] में यो यो हनी सिंह ने आवाज दी है तथा अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा तथा अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने अभिनय किया हैं। इस संगीत को डॉ. केदारसिंह रोटेले द्वारा केडरॉक एसडी स्टाइल के द्वारा रिमिक्स किया गया है। इसे रिलीज किया है प्रसिद्ध टी - सीरीज़ कंपनी ने। उनकी इस उपलब्धि पर उनके फॉलोअर और प्रशंसकों, हितचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।
डॉ. केदारसिंह ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पिताश्री समाज कार्य महर्षि स्व. डॉ. चंदनसिंह रोटेले, अपनी माताश्री पूर्व सीनेट सदस्य, रातूम नागपुर विद्यापीठ, नागपुर श्रीमती किरण ताई रोटेले तथा महाविद्यालय की सचिव अपनी बहन कु. काजोल रोटेले तथा अपने प्रशंसकों व हितचिंतकों को दिया है।
गौरतलब हैं की डॉ. केदारसिंह रोटेले संगीत के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत ऊंचाई तक पहुंचे हैं ,बहुत ही कामयाब हैं। आपने अपने पिताश्री द्वारा स्थापित रोटेले ग्रुप ऑफ इंसिट्यूशंस के द्वारा तीन समाज कार्य महाविद्यालय तथा एक डीएड महाविद्यालय को संचालित कर रहे हैं। आप आठवले कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, भंडारा तथा चिमूर एवं ऑरेंज सिटी कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, नागपुर के अध्यक्ष हैं।
महाराणा प्रताप मेमोरियल फाउंडेशन, अयोध्या के डायरेक्टर, प्रोफेशनल सोशल वर्क एंड एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक डायरेक्टर भी हैं। इसके अलावा विविध संगठनों से आप जुड़े हैं। आपकी इस उपलब्धि पर नागपुर शहर के साथ संगीत जगत का नाम अपने रोशन किया है।