Loading...

350वें शिवराज्याभिषेक उत्सव पर निकाली शौर्य जागरण यात्रा

जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत हुआ

नागपुर (आनन्दमनोहर जोशी)। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल के तत्वावधान में 350वें वर्ष पर शिवराज्याभिषेक पर शौर्य जागरण यात्रा नागपुर शहर में निकाली गई.

शोभायात्रा अपने गंतव्य स्थानों से भ्रमण करते हुए लालगंज बारीपुरा मेहँदीबाग रोड स्थित दुर्गामाता मंदिर परिसर पहुंची. यहां समाजसेवी अनिल सुने मित्र परिवार द्वारा रथ में विराजित प्रभु श्रीराम, जानकी, लक्ष्मणजी, हनुमानजी का पूजन किया गया. रथ के अग्रभाग में अयोध्या में बनाए जा रहे श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति भी शोभायात्रा में शामिल थी.

रथयात्रा के साथ कल्पक भनारकर और कार्यकर्ता प्रभु श्रीराम का जयघोष करते चल रहे थे.साथ में दुपहिया पर भगवा ध्वज लिए कार्यकर्ताओं का दल भी शामिल था.यहां से रथयात्रा लालगंज, राऊत चौक, मेहंदीबाग रोड के लिए रवाना हुई.
समाचार 5451497696675573908
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list