राजस्थानी ब्रम्ह समाज द्वारा 19 से गरबा उत्सव
https://www.zeromilepress.com/2023/10/19.html
नागपुर। राजस्थानी ब्रम्ह समाज द्वारा आयोजित राजस्थानी गरबा उत्सव 19 से 22 अक्टूबर 4 दिवसीय होगा। पिछले वर्ष यह गरबा उत्सव 3 दिवसीय था जिसे सभी समाज वर्गो से भरपूर प्रतिसाद प्राप्त हुआ था, जिसे देखते हुए संस्था ने इस वर्ष 4 दिवसीय कर दिया।
संस्था के पदाधिकारी द्वारा मिली जानकारी अनुसार यह गरबा राजस्थानी समाज के अलावा सभी समाज के लिए रखा है, आयोजन में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश पत्र होना आवश्यक होगा, प्रवेश पत्र आयोजन स्थल पर निशुल्क ले सका जा सकता है।
गरबे में शहर के जाने माने प्रतिष्ठित उद्योगी समाजसेवी व राजनीति क्षेत्र के अतिथियो की विशेष उपस्थिति रहेगी ।गरबे में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए है। आयोजन स्थल पर फिकायत दरों पर फूड स्टॉल लगाए जा रहे जहा रास गरबा देखने वाले व खेलने वाले स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले पाएंगे।
गरबे का समय शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगा। गरबे में लाइव धुन पर रास रसिया थिरकेंगे राजस्थानी ब्रम्ह समाज ने सभी समाज के बड़े व युवक युवतियों से निवेदन किया है की गरबे की वेशभूषा में आकर गरबे का आनंद ले।