आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था ने मनाया राधा कृष्ण महोत्सव
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_99.html
नागपुर। आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा अर्पण हॉल सीताबर्डी नागपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राधा कृष्ण महोत्सव मनाया गया। राधा कृष्ण महोत्सव २०२३ में बच्चों से लेकर बड़ों तक नृत्य, वेशभूषा, भजन, राधा कीर्तन, बाल कृष्ण सजावट और गीता श्लोक प्रतियोगिता आयोजित की। विभिन्न स्कूलों के बच्चों और विभिन्न परिवार की महिलाओ ने राधा-कृष्ण के जीवन पर नृत्य और अन्य आकर्षक प्रस्तुतियां पेश कीं।
स्कूलों के बच्चों ने राधा-कृष्ण और गोपियों पर आधारित झांकियां और नृत्य पेश किए। प्रतियोगिता में दिव्यांग महिलाओं तथा छोटे छोटे प्यारे बच्चों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी पुरस्कार वितरीत किया गया। समारोह में निर्णायक कि भूमिका में रजनी सावतकर और रश्मि तिरपुड़े इन्होंने निभाई। रेखा भोंगाड़े, शिल्पा शाहीर, सोनाली वनवे, नीलिमा चौहान, स्वाती वंजारी, पियू, संजीवनी बढेल, अश्विनी मेश्राम, वैशाली बगाड़े, अर्चना पांडे जुमले, शिल्पा शाहीर, प्रीति महाजन, रूपा हरोड़े, राजश्री धोटे, अल्का पराते उपस्थित थीं।
प्रतियोगिता में विजया कपकर, सुरेखा बैस्कर, आचल वर्मा, वैशाली तलवेकर, रीमा उइके, मिली गुप्ता, हेमा गुप्ता, तब्बसुम गौहर अली - (भरत नाट्यम), संबोधि शेखर गोडघाटे, रानू शेखर गोडघाटे, अवनि दिनेश सावतकर, तब्बसुम अंसारी, दक्षिता सुदर्शन गोडघाटे, रोशनी नागवंशी, आराध्य विजय गाडगे, दित्या मिश्रा, कौशिकी द्विवेदी (रासलीला), आध्या अग्रवाल, मेनका अग्रवाल, सारा इंग्लिश कॉन्वेंट - फैंसी ड्रेस, गाना और रैंप वॉक (12 लोगों का समूह), दो शिक्षक - अल्फिया मैडम और फ़रीम मैडम, रिदोय कल्खोर, हेमांशु रायच, प्रियंका मनीष रायच, नीना वानखेड़े आदि ने भाग लिया।
सारा कॉन्वेंट फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम रही, नृत्य प्रतियोगिता में तबस्सुम गौहर अली(भरत नाट्यम) प्रथम, संजीवनी बढेल द्वितीय, नीना वानखेडे तृतिय रही. रीमा उके ने कृष्ण बाल गोपाल सजाकर लाई इनको प्रथम, मिला ,दुसरी अल्का पराते द्वितीय भगवान कृष्ण को सजाकर लाई थी, मिली गुप्ता तृतीय पुरस्कार प्राप्त भजन गाने, प्रथम विजया कपकार, सुरेखा वैशकर वैशाली तरेवकर, संबोधित गोडघटे,रानु घोडघटे, अवनी सवत्कार, दक्षिणा घुड़घटे, रोशनी नाग वंशी, दित्या मिश्रा, आरध्या गडगे, हिमेशा पुहाणे, राहुल गुप्ता, सुरेखा बाविस्कार, विजया कापकर, राहुल महाजन, मेनका अग्रवाल, आध्या अग्रवाल इन सबने प्रतियोगिया में भाग लिया।
इससे पहले मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने भगवान कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की सचिव ज्योती द्विवेदी ने और संचालन रश्मि मिश्रा ने किया। राधा कृष्ण महोत्सव का भव्य आयोजन संस्था की सचिव ज्योती द्विवेदी और कौशीकी द्विवेदी इन्होंने किया। समारोह को सफल बनाने में मिली गुप्ता, मीना गुप्ता, अल्का पराते, रश्मि मिश्रा, आदर्श द्विवेदी, मोहोड इनका सहयोग मिला।