वैशु'ज़ म्यूजिकल वर्ल्ड का 'तराने प्यार के'
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_94.html
नागपुर। वैशु'ज़ म्यूजिकल वर्ल्ड की ओर से शिव स्टूडियो में 'तराने प्यार के' शीर्षक के अंतर्गत सुमधुर गीतों की शाम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय सिने जगत के गोल्डन ऍरा के गीतों का संकलन किया गया। जिसे शहर के सुपरिचित कलाकारों ने अपनी आवाज में प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम, निदेशिका वैशाली मदारे ने कलाकारों का अभिनंदन किया।
तत्पश्चात, विरेश सोलंके ने 'जो बात तुझमें है', 'खुली पलक में', यशवंत गायकवाड ने 'और इस दिल में', 'रात के हमसफर', मिलिंद बनसोड ने 'जब भी यह दिल उदास होता है', 'यह जुल्फ अगर खुल कर', काकोली मलिक ने 'पल भर में ये क्या हो गया', 'तेरे बिना जिया जाए ना', वैशाली मदारे ने 'यह जिंदगी इस उसी की है', राज चौधरी ने 'कुछ ना कहो', 'हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी' और वैशाली मदारे जी के साथ मिलकर युगल गीतों में 'यह पर्दा हटा दो', 'बादल यूं गरजता है', 'आज मैं ऊपर आसमां नीचे' गाकर समां बांध दिया।
कार्यक्रम में साउंड सिस्टम अर्पण और लाइव स्ट्रीमिंग सोमेश ने की। स्टूडियो व्यवस्था सीमा काले ने संभाला। कार्यक्रम का कुशल संचालन राज चौधरी ने किया। सभी दर्शकों का और श्रोताओं का आभार वैशाली मदारे ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।