Loading...

बॉलीवुड हंगामा म्यूजिकल ग्रुप एंड इवेंट्स का नए पुराने गानों का लाइव हॉल शो

'एक हसीना थी.. एक दीवाना था' ने भारी सफलता हासिल की

नागपुर। बॉलीवुड हंगामा म्यूजिकल ग्रुप एंड इवेंट्स द्वारा प्रस्तुत अंजलि.के. डबरासे के म्यूजिकल शो 'एक हसीना थी.. एक दीवाना था' ने दर्शकों को मधुर गीतों से सराबोर एवं मंत्रमुग्ध कर दिया।  

यह कार्यक्रम साइंटिफिक हॉल, लक्ष्मीनगर, नागपुर में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर 'लाइव हॉल शो' को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम की परिकल्पना एवं संचालन अंजलि डबरासे द्वारा किया गया। 

विशेष गायक के तौर पर विशाल नाहरकर ने 'छोड़ो सनम काहे का गम' और विनोद दुबे ने 'ओ दुनिया के रखवले' गाना गाया. इसके अलावा उन्होंने अन्य गायक मंडलियों के साथ भी कई गाने गाए। अंजलि डबरासे द्वारा ‘अकेले है चले आओ’; 'रोज़ शाम आती थी'; ऐसे एक से बढ़कर एक अलग अलग शैली के गाने पेश किए गए। 

अन्य गायकों में आर्या डबरासे ने 'जवानी जानेमन'; रिया सय्याम और किशोर कुलसंगे ने 'तेरी निली निली आखो की'; निकिता बेसरकर ने ‘तुमको मेरे दिल ने'; धिरज डेलिकर ने 'अब तेरे बिन’; धिरज घीचरे ने ‘चला जाता हूँ’; उर्मिला घीचरे ने ‘तू शायर हैं मैं तेरी शायरीं’; सरिता गडकरी ने 'आपकी नजरो ने समझा'; आरोही डबरासे ने ’आओ तुम्हें चाँद पे ले जायें’, श्रीकांत साबले ने 'तुम से मिलने की तमन्ना है; शेखर समुंद्रे ने 'तारो में सजकें’; योगेश पसेरकर ने 'सारा जमाना हसीनों का दिवाना'; अजय शेवाले ने  'ओ हसीना जुल्फोवाली'; विजेंद्र महाजन ने 'हाल क्या हैं दिलों का’; ऐसे सदाबहार गीतों का नजराना पेश किया। इस संगीत कार्यक्रम का संचालन अब्दुल रज्जाक ने किया।

विधायक (शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) सुधाकर अडबाले, पांडव कॉलेज के संचालक, सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश पांडव, शासकीय मेडिकल कॉलेज नागपुर के पूर्व अ‍ॅडमिनिस्ट्रेटिव्ह ऑफिसर वसंतराव डबरासे, एनएमसी की अस्मिता पोयाम, एसोसियेट  प्रोफेसर डॉ. अहिंसा तिरपुडे, उद्योजक अमर तिरपुडे, मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स डॉ. रश्मि तिरपुडे और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम सफल रहा और बड़ी संख्या में संगीत प्रेमियों ने इसका आनंद उठाया।
समाचार 643085418990218901
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list