Loading...

तीजड़ी पर्व पर महिलाओं को मेहंदी लगाकर दिए उपहार

अखिल भारतीय सिंधी समाज एवं महाराष्ट्र सिंधी विकास परिषद का आयोजन

नागपुर। अखिल भारतीय सिंधी समाज विदर्भ प्रांत एवं  महाराष्ट्र सिंधी विकास परिषद की ओर से टीजड़ी की पूर्व संध्या पर नि:शुल्क मेंहदी लगाने के कार्यक्रम का आयोजन पूज्य समाधा आश्रम में किया गया. जिसमें 370 से अधिक महिलाओं ने बड़े उत्साह से अपने हाथों में सुंदर डिजाइनर मेंहदी लगवाई. साथ ही संस्था की ओर से अल्पोहार  व्यवस्था की गई. निर्जला व्रत रखकर पति के दीर्घायु की कामना करनेवाली महिलाओं में उपहार भेंट स्वरूप दिए गए. 

कार्यक्रम को सफल बनाने और सहयोग देने में गोवर्धन कोडवानी, रवि चंदवानी, अनिल माखिजानी, सोनू साधवानी, हरीश रुघवानी, पुरषोत्तम ममतानी, दीपक ज्वैलरी, जग्गू नमकीन, पूजा मोरयानी, काजल वलेछा, सिमरन, मनीषा ब्यूटी पार्लर का सहयोग रहा. 

विशेष रूप से सुंदरलाल तारवानी, दौलत कुंगवानी, सतीश मीरानी, राजू खानचंदानी, भागचंद केवलरामानी, श्रीचंद मोहनानी, अशोक आहुजा, राखी कुकरेजा, डॉ जेनिका कुंगवानी, रश्मि कोडवानी, मधु मखीजनी, उषा दानी, रोशनी मिरानी, राशि वासवानी, आंचल,सिमरन, भारती पंजवानी, दीपा खिलवानी आदि की उपस्थिति रही।
समाचार 566363685244032742
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list