कैंसर के ईलाज में फैमिली डाक्टर का योगदान महत्वपूर्ण : डॉ. आनंद पाठक
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_88.html
नागपुर। गत तीन दशकों से कैंसर के क्षेत्र में सेवारत संस्था कैंसर सोसाइटी के तत्वावधान में कैंसर पीड़ित के जीवन में फैमिली डाक्टर के महत्व पर आधारित शिक्षाप्रद कार्यशाला का आयोजन आईएमए के हरदास सभागृह में किया गया जिसे जबरदस्त प्रतिसाद मिला।
कार्यक्रम में मंच पर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद पाठक, डॉ. अभिनव देशपांडे, डॉ. अशोक दीवान, डॉ. वंदना काटे, डॉ. अभिजीत अंभाईकर डॉ. शांतिदास लुंगे, डॉ. निखिल पांडे, डॉ. अपर्णा साबू और सचिव डॉ. मनमोहन राठी उपस्थित थे।
कार्यशाला में ऐलोपैथी, आयुर्वेद और होमिओपैथी के डाक्टरों ने हिस्सा लिया। अपने प्रास्ताविक में डॉ. राठी ने संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि संस्था द्वारा निशुल्क जांच शिविर, प्रदर्शनी एवं जागरूकता के कार्यक्रमों का नियमित रूप से किया जाता है। संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए डॉ. काटे ने कहा कि संस्था के कार्य अनुकरणीय हैं।
तीनों संकाय के डाक्टरों के बीच आयोजित चर्चासत्र में कैंसरग्रस्त मरीजों के जीवन में फैमिली डाक्टर की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने डाक्टरों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधानकारक उत्तर दिये। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आसरा खुमुशी ने किया। आभार डॉ. वाय एस देशपांडे ने किया। कार्यक्रम में संस्था के मुख्यालय मुंबई से धनश्री की विशेष उपलब्धि रही।
कार्यक्रम में श्याम सोमानी, डा यामिनी आलसी, नूतन देव, डॉ. संजय सहारे, डॉ. राजेश रतकंठीवार, डॉ. रवींद्र बोथरा, डॉ. जगमोहन राठी, डॉ. प्रभा राठी आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की सफलतार्थ रमेश वगारे, विजय शर्मा, सोनू झोडापे, ललिता निकोसे ने प्रयास किया।