रेल यात्रियों की समस्याएं हल करने पर सांसद कृपाल तूमाने का किया सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_81.html
नागपुर। सांसद कृपाल तूमाने के प्रयासों से दुरंतो में रेल यात्रियों को हो रही परेशानी से निजात मिली, इससे पहले दुरंतो में 6 स्लीपर कोच हुआ करते थे लेकिन रेल प्रशासन ने उनकी संख्या को घटकर दो कर दिया था, जिसके कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, सांसद तूमाने ने इस दिशा में रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया और फिर से रेल प्रशासन ने स्लीपर कोच की संख्या बढ़ा दी।
इसी तरह नरखेड काटोल आदि स्टेशनों से नागपुर आने जाने वाले विद्यार्थी मजदूर नौकरी पेशा लोगों को काफी परेशानी हो रही थी क्योंकि नरखेड काटोल आदि में ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं था,
सांसद ने इस दिशा में भी रेलवे प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर ट्रेन क्रमांक 19301- 19302 - 11046 - 11045 - 19714 -19713 आदी ट्रेनों का स्टॉपेज नरखेड में करवा दिया, साथ ही सांसद तूमाने ने पांढुर्णा काटोल आदी स्टेशनों पर भी कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज करवा दिया जिससे रेल यात्रियों को काफी सहूलियत मिली,
उनके इन प्रयासों के चलते झेड यू आर सी सी सदस्य सतीश मोहन लाल यादव के नेतृत्व में एक सिस्टम मंडल ने उनका शाल श्रीफल देकर सत्कार किया, सिस्ट मंडल में एजाज खान, आजाद सिंह ठाकुर, शुभम दास गुड्डू, राजू मानकर, राहुल भाजीवाले, शकील खान आदि का समावेश था।