ईश्वर का काम कर रहा है स्नेहांचल : डॉ. मोहन भागवत
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_8.html
नागपुर। सेवा करते हुए हम भी पवित्र हो जाते हैं। सेवा में अहंकार नहीं होना चाहिए। स्नेहांचल तो ईश्वर का काम कर रहा है। इस आशय के विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने व्यक्त किए। वे स्नेहांचल वेदना शमन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां मरीजों के प्रति अपनापन देखते ही बनता है। यहां आकर मरीज यह तो समझ लेता है कि जैसे जीवन का आनंद लिया वैसे ही यहां आनंद लेना है।
आरंभ में स्नेहांचल के संस्थापक जिमी राणा ने शाल, श्रीफल एवं पौधा प्रदान कर डॉ. भागवत का स्नेहिल सत्कार किया। स्नेहांचल की गतिविधियों की जानकारी नवीन देशपांडे ने दी और डॉ. प्रबोध ने वेदना उपशमन की व्याख्या प्रस्तुत की। इस दौरान 2 लघु नाटिकाओं जागृति और लपवा छपवी का मंचन किया गया।
इस के कलाकारों में सूत्रधार सपना काले, डॉ. प्रशांत, डॉ. प्रणीता, अल्का, सारिका और ज्योति का समावेश था।कार्यक्रम से पहले डॉ. भागवत के हाथों वृक्षारोपण भी किया गया। आरंभ में स्नेहांचल की टीम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सपना काले ने किया। आभार इंद्राणी ने माना।