प्रभा मेहता की पुस्तक 'वो डेढ़ दिन' का विमोचन एवं काव्य पाठ
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_77.html
नागपुर/बनारस। साहित्यकारो, लेखकों की राष्ट्रीय संस्था आथर्स गिल्ड आफ इंडिया का 46वां वार्षिक अधिवेशन देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी बनारस के विश्व विद्यालय बी.एच यू.में दिनांक 2-3सितंबर2023 कोआयोजित किया गया ।जिसमें नागपुर चैप्टर के सदस्यो ने भाग लिया । "भारतीय ज्ञान परंपरा व राष्ट्रीय चेतना"विषाय पर आमंत्रित अतिथियों, विद्वानो व सदस्यों ने वक्तव्य दिए ।
इसी सम्मेलन मे पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में प्रभा मेहता के संस्मरण संग्रह"वो डेढ़ दिन के विमोचन के साथ उन्हें बहुभाषी कवि सम्मेलन में गुजराती में काव्यपाठ का सुअवसर भी प्राप्त हुआ।