समाधा आश्रम में त्रिदिवसीय जयपुर फुट कैंप को मिला अभूतपूर्व प्रतिसाद
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_65.html
253 ने लिया लाभ
नागपुर। परम पूजनीय ब्रह्मलीन स्वामी शिव भजन महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 5 वां त्रि- दिवसीय जयपुर फुट कैंप वर्तमान गद्दीनशीन सद्गुरु साहब स्वामी नारायण भजन महाराज के मार्गदर्शन में पूज्य समाधा आश्रम नागपुर में निशुल्क किया गया।
कृत्रिम पैर और कैलिपर्स वितरण समारोह में पूज्य समाधा आश्रम के सद्गुरु साहब स्वामी नारायण भजन साहिब तथा मंचासीन अतिथियों में प्रमुखता से विपिन इटनकर जिलाधिकारी नागपुर जिला, वीरेंद्र कुकरेजा प्रदेश अध्यक्ष व्यापारी आघाडी, प्रमिला मथरानी पूर्व नगर सेविका, बलिराम सहजवानी, अध्यक्ष घोटकी सिंधी पंचायत, सुरेश जग्यासी पूर्व नगर सेवक तथा अध्यक्ष नाग विदर्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत तथा वाधनदास तलरेजा, अध्यक्ष संजीवनी फाऊंडेशन, पी टी दारा, पूर्व अध्यक्ष सिंधी सोशल फोरम, तथा जयपुर फुट तकनीकी टीम के प्रमुख देवकीनंदन उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सतगुरू साहेब स्वामी नारायण भजन महाराज तथा अतिथियों द्वारा परम पूजनीय ब्रह्मलीन सद्गुरु साहब शिव भजन महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा आरती की गई। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का सत्कार पूज्य सतगुरु स्वामी नारायण भजन महाराज द्वारा किया गया।
प्रस्तावना में कार्यक्रम संयोजक चंद्र कुमार टेकचंदानी ने बताया कि जयपुर फुट कैंप में 253 दिव्यांग सभी उम्र के बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों ने लाभ लिया, जिनमे 99 व्यक्तियों को कृत्रिम पैर तथा 154 व्यक्तियों को कैलिपर्स तथा बैसाखियां प्रदान की गई।
सुरेश जगयासी ने अपने मार्गदर्शन में कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की तथा बताया कि समाधा आश्रम की सेवाएं सभी समाज के घटकों को निस्वार्थ भावना से प्रदान की जा रही है जिसके लिए जितनी सराहना की जाए कम है।
वीरेंद्र कुकरेजा ने पूज्य समाधा आश्रम की सेवाओं के बारे में बताया कि जन्म से मृत्यु तक सभी तरह की संस्कारों की सेवाएं प्रदान की जाती है, शव वाहिका की सेवा नागपुर में सबसे पहले समाधा आश्रम द्वारा की गई थी उसके बाद बाकी के सभी समाजों ने उसका अनुसरण किया।
परम पूज्य सद्गुरु स्वामी नारायण भजन महाराज ने अपने आशीर्वचन में सभी को कार्यक्रम के सफल होने पर बधाइयां दी तथा सबके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और जयपुर फुट तकनीकी टीम के सभी सदस्यों का सत्कार किया.
इस अवसर पर बड़ी अद्भुत सुखद घोषणा की कि अब से पूज्य समाज आश्रम में यह सुविधा दिव्यांग व्यक्तियों को पैरों के लिए कृत्रिम पैर और कैलीपर्स बैसाखियां स्प्लिंट्स यह नियमित रूप से हर माह की 10 और 11 तारीख को समाधा आश्रम में हर महीने जरूरतमंद दिव्यांगों को निशुल्क प्रदान की जाएंगी। इस घोषणा को सुनते ही हाल में तालियां बज उठी और सभी ने इस घोषणा का जय जयकार किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन नीलम ठकवानी ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न करने में सच्चानंद केवलरामाणी और मेडिकल टीम की भूमिका प्रमुख रही।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों में जनता अस्पताल के प्रकाश कल्याणी, अखंड सिंधी भारत पंचायत के अध्यक्ष गोवर्धन कोटवानी, खेमचंद चांदनानी, ललित अंबवानी, एलआईसी के डेवलपमेंट ऑफिसर, महात्मा गांधी हाई स्कूल की प्रमुख वीना बजाज, चाडूराम साहब मुक्तिधाम के प्रमुख, प्रोफेसर पी डी केवलरामानी, चंडूराम दरबार साहिब के प्रमुख तुलसीदास खुशालानी, ओमप्रकाश आहूजा, वीरेंद्र आहूजा, अशोक मखीजानी, प्रकाश चेतवानी, ताराचंद नानवानी, चंद्रलाल लालवानी, ध्रुव थावानी, दयाराम लालवानी, रजनी शर्मा, कंचन गेहानी, सरिता आहूजा उपस्थित थे। पूर्ण ऑल इंडिया समाधा परिवार ने पूर्ण सहयोग के साथ सेवा कर कार्यक्रम को सफल बनाया।