भव्य शोभायात्रा से भागवत पर्व की शुरुआत
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_618.html
नागपुर। आज सुबह इस्कॉन मंदिर, एंप्रेस सिटी से ढोल नगाड़े, लेजीम और सु मधुर भजनों के साथ सज धज कर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्याओ ने कलश लेकर शोभायात्रा की शुरुआत की और नक्षत्र हॉल में भागवत की स्थापना की। 63 पोथी यजमानों ने अपने पितरों के नाम के भागवत का पूजन कर संकल्प दिया।
प्रचार मंत्री कविता खेमका ने बताया कि कल गायत्री पनपालिया के निवास स्थान पर लालन जी का शंख और दुदंभी के ध्वनि में फूलों की वर्षा और सुमधुर भजनों के साथ तिलक लगाकर, हार पहनाकर महाराष्ट्रीयन परिवेश में संस्था की सदस्याओने स्वागत किया।
शुक्रवार 29 सितंबर से गुरुवार 5 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से भागवत पर्व का आयोजन नक्षत्र हॉल एंप्रेस सिटी में किया गया है।
शोभा यात्रा का सफल आयोजन मधु मित्तल, पदमा भूतड़ा, मंजू हुरकट, कुमकुम अग्रवाल ने किया।
सरोज पसारी, शारदा मेहाडिया, सुषमा अग्रवाल, माया शर्मा, अलका राठी, अनीता डालमिया, पूजा, स्वाति, रजनी, नेहा, सीमा, मीना अग्रवाल, संतोष लाहोटी आदि के नेतृत्व में सफल आयोजन हुआ।