रंगारंग रहा कैंसर रोज डे का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_52.html
नागपुर। शासकीय मेडिकल कालेज एवं इंडियन कैंसर सोसाइटी के तत्वावधान में कैंसर पीड़ितों का हौसला बढ़ाने के मद्देनजर रोज डे का आयोजन रेडिएशन विभाग में किया गया।
कार्यक्रम में मंच पर मेडिकल कालेज के उप अधिष्ठाता डा देवेन्द्र माहुरे, वैद्यकीय उप अधीक्षक डा मोहन तांबे, रेडिएशन विभाग के प्रमुख डा अशोक दीवान, कैंसर सोसाइटी के सचिव डा मनमोहन राठी, हास्य कवि मनोज मद्रासी और हास्य कलाकार अमोल ऐदलाबादकर उपस्थित थे।
प्रस्तावना डा दीवान ने रखी एवं डा राठी ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। कवि मनोज ने हास्य व्यंग्य की रचनाएं प्रस्तुत कर समा बांध दिया ।साथ ही कलाकार अमोल ने एक से बढ़कर एक आयटम प्रस्तुत कर लोटपोट कर दिया। साथ ही मनोज सांडेकर व रामू रगड़े ने गीत प्रस्तुत किए।
सभी मरीजों को गुलाब का फूल और फल प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन इंद्राणी पवार ने किया। आभार डा विजय मोहोबिया ने माना। कार्यक्रम में सीडेट एक्सप्लोसिव के कंपनी सचिव राहुल पटवी,सुशील कुमार बगडिया,
कैंसर सोसाइटी के कार्यकारी सदस्य अजय पाटिल, कलामंच के संस्थापक नरेंद्र सतीजा, कवि अनिल मालोकर आदि की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में विजय शर्मा, रमेश वगारे, सोनू झोडापे, ललिता निकोसे और रेडिएशन विभाग के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।