भादवा दूज पर श्रीरामदेवबाबा जन्म महोत्सव पर विविध आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_51.html
नागपुर (आनन्दमनोहर जोशी)। श्री रामदेव बाबा के जन्ममहोत्सव पर शहर के मंदिरों में भक्तों द्वारा पूजा, अर्चना, आरती, हवनादि के आयोजन हुए. श्रीरामदेवबाबा पुरातन मंदिर लकड़गंज में सुबह श्रीरामदेवबाबा, लाछाबाई, सुगनाबाई, हरजीभाटी, डालीबाई के श्रीविग्रह का विशेष श्रृंगार किया गया.
परिसर के शिवालय, श्रीगणेश मंदिर, हनुमान मंदिर, भैरवजी का भी पूजन कर प्रसाद अर्पित किये गए. उसी तरह श्री सार्वजनिक रामदेव बाबा मंदिर काटोल रोड गिट्टीखदान परिसर या श्री विग्रहों का विशेष आश्रय किया गया.पुजारी पंडित माणिकलाल पालीवाल द्वारा पूजा, अर्चना, अभिषेक, संध्या आरती की गई.
यहाँ के अनेक उपमन्दिरों में रानी सती दादीजी, दुर्गाजी, श्रीगणेश, हनुमानजी, द्वारकाधीश, श्रीराधा कृष्ण भगवान्, दत्तात्रय भगवान् की पूजा अर्चना और आरती की गई. भगवन के समक्ष राजभोग महाप्रसाद अर्पित किये गए महाप्रसाद का लाभ सैकड़ों भक्तों ने लिया.
श्याम शुभं ग्रुप की तरफ से सुरेश पुरोहित द्वारा बधाई के मंगल गीतों की प्रस्तुति की गई. शाम को बाबुलाल पचेरीवाला का महाप्रसाद के लिए सहयोग रहा. लकडग़ंज स्थित पुरातन श्रीरामदेवबाबा मंदिर में अधिवक्ता अनिल व्यास, नवलकिशोर हर्ष, गिरिराज हर्ष का सहयोग रहा.
श्रीरामदेवबाबा उत्सव में भजन गायक पंकज उपाध्याय ने शानदार भजन की प्रस्तुति दी. मंदिर में नागपुर, वाडी,अमरावती,वर्धा सहित विदर्भा के अनेक स्थानों के भक्तगण दर्शनार्थ पहुंचकर दर्शन लाभ लिया. इतवारी स्थित शहीद चौक के विदर्भ चंडिका स्थित श्रीरामदेवबाबा के मंदिर में भी भक्तगणों ने दर्शनार्थ लाभ लिया.