मुंडले स्कूल में हिंदी दिवस समारोह तथा बैल पोला मनाया
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_50.html
नागपुर। दी ब्लाईंड रिलीफ असोसिएशन नागपुर द्वारा संचालित मुंडले इंग्लिश मीडियम स्कूल में 16 सितम्बर को हिंदी दिवस समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में हिंदी स्वरमाला, कविता तथा कहानी
की प्रस्तुतीकरण छात्रों द्वारा की गई। साथ ही बैल पोला मनाया गया । 150 वर्षों से नागपुर में यह
परंपरा व संस्कृति चली आ रही है कि पीली मारबत और काली मारबत की शोभायात्रा निकाली जाती है।
पीड़ा, रोग को काली मारबत के साथ दहन किया जाता है। जो इस वर्ष दी ब्लाईंड रिलीफ असोसिएशन नागपुर द्वारा संचालित मुंडले इंग्लिश मीडियम स्कूल में ढोल ताशे द्वारा जोरदार निकाली गई। जिसका उद्देश्य छात्रों में संस्कृति का गठन करना है। कक्षा पहली तथा दूसरी के विद्यार्थियों ने लकड़ी बैल सजाकर छोटा पोला मनाया।
यह उपक्रम शाला के अध्यक्ष मकरंद पाढरीपांडे, मुख्याध्यापक सौ. रूपाली हिंगवे, प्राथमिक
विभाग मुख्याध्यापक सौ. मेघा पाध्ये, पर्यवेक्षिका सौ. शिल्पा डोंगरे इनके मार्गदर्शन में लिया गया।