Loading...

महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्यों का हुआ सत्कार


नागपुर। महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी, संजीवनी फाउंडेशन व सुंदर कला संगम के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी रंगमंच के ख्यातिप्राप्त निर्देशक सुंदर बूटानी की स्मृति में "नाट्य सौरभ अवार्ड 2023" का वितरण वसंतराव देशपांडे सभागृह में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी, साधना सहकारी बैंक के चेयरमैन घनश्यामदास कुकरेजा, मनपा स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र कुकरेजा, मुंबई के डा. हेमंत मित्तल, समाजसेेवी वाधनदास तलरेजा, साधना सह. बैंक के संचालक एड. विनोद लालवानी उपस्थित थे।

इस अवसर पर ही राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के  नवनिर्वाचित सदस्यों में अकादमी के सदस्य और मीडिया अध्यक्ष , और आई एस एस एस के फाउंडर इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी,का सत्कार अतिथियों ने किया, अकादमी के अन्य सदसय राजेश बटवानी, मंजु कुंगवानी, तुलसी सेतिया और डा. रोमा बजाज का सत्कार भी किया।
समाचार 1550435774324177787
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list