Loading...

आईएसएसएस का पूर्व नागपुर में भव्य निशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप संपन्न

सैंकड़ों मरीजों का सुप्रसिद्ध डाक्टरों द्वारा बॉडी चेकअप और चिकित्सा परामर्श 

नागपुर। पूरे विश्व की एकमात्र सिंधी समाज की रजिस्टर्ड इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन द्वारा रविवार को पूर्व नागपुर में लक्स निमंत्रण सभागृह , कलमना रेलवे फाटक के पास में भव्य निशुल्क हेल्थ चेकअप और रोग निदान शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित हुआ। आईएसएसएस के फाउंडर इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि महाराष्ट्र महिला टीम और महाराष्ट्र युवा टीम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कैंप में निशुल्क मेडिकल कैंप में आईएसएसएस के फाउंडर इंटरनेशनल चेयरमैन डॉ विंकी रुघवानी उपस्थित रहे। निशुल्क शिविर का लाभ भारी संख्या में मरीजों ने लिया। 

महिला टीम अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, महासचिव सुनीता जेसवानी और महाराष्ट्र युवा टीम अध्यक्ष नितिन जेसवानी ने बताया शिविर में प्रख्यात श्रीमती ज्योति कपूर द्वारा भी एजुकेशन फैमिली बॉन्डिंग पर सेशन का आयोजन हुआ, जिसे बेहद सराहा गया।
प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डा भूमि मुलतानी, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मनीष गंगवानी, आर्थोपेडिक डॉ. अभिलाष संगतानी, पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. राहुल कुंगवानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्णा भोजवानी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सुहाना मदनानी ने अपनी सेवाएं  निशुल्क दी। 

सभी प्रकार के चेक अप और रोग निदान किया गया, सर्वप्रथम समारोह के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी और आईएसएसएस की टीम सभी डॉक्टर्स ने झूलेलाल भगवान की मूर्ति माल्यार्पण कर  दीप प्रजवलित किया, तत्पश्चात सभी डॉक्टर्स को शॉल बुके और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लक्स निमंत्रण के भागीदार इंदर रतवानी, उनकी धर्मपत्नी, सुपुत्र हितेश रतनानी का निशुल्क भवन उपलब्ध करवाने हेतु  बुके देकर सत्कार किया गया। प्रताप मोटवानी ने सभी डॉक्टर्स द्वारा शिविर में निशुल्क सेवा हेतु उनका अभिनंदन किया। 

आईएसएसएस महाराष्ट्र महिला टीम की अध्यक्ष डा  भाग्यश्री खेमचंदानी, महासचिव सुनीता जेसवानी और उनकी टीम आईएसएसएस युवा टीम अध्यक्ष नितिन जेसवानी, डिजिटल सेवा प्रमुख हितेश जेसवानी की सराहना कर कहा कि इतने भव्य स्तर पर निशुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन कर बेहद ही अच्छा कार्य किया है, इससे सैकड़ों मरीज लाभान्वित होंगे, भविष्य में भी ऐसी सराहनीय ऐक्टिविटी जारी रखें ,नितिन जेसवानी ने बताया कि दिन भर मरीजों का तांता लगा रहने से सेकड़ों मरीजों ने शिविर का लाभ लिया। 

शिविर हेतु सहयोग प्रदान करने वालों में आईएसएसएस महिला टीम उपाध्यक्ष अनिता नागवानी, सपना बत्रा, रश्मि मोहनानी, आशा लालवानी, निशा केवलरमानी, विमला रामनानी, विनिता खत्री, हर्षा चेलानी, सरिता अमरनानी, हेमा खुबनानी, गीता चावला, प्रभा सबनानी, विमला रावलानी सहित  और पूरी टीम ने सहयोग प्रदान  किया। कार्यक्रम का संचालन आशा लालवानी ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी और सुनीता जेसवानी ने किया।
समाचार 8566910990642656510
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list