नागपुर के पारम्परिक बड़ग्या, मारबत उत्सव में दर्शनार्थियों का उमड़ा हुजूम
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_36.html
नागपुर। गत 140 वर्षों से भी अधिक वर्षों से नागपुर शहर के उत्तर, मध्य, पूर्व नागपुर में मनाए जानेवाले अनोखे बडग्या, मारबत उत्सव पर शुक्रवार की सुबह से ही शहरवासियीं में उत्साह रहा. सुबह से ही अमावस्या पर मारबत के रूप में वृक्ष के पत्तों का दहन कर मारबतले घेऊन जा रे बड़ग्या, घेऊं जा रे बड़ग्या, घेऊन जा गे मारबत का घोष किया गया.
बच्चे, वृद्ध, पुरुष, महिलाओं ने बुराई, बीमारियों को समूल नष्ट करने की कामना भी उत्सव के दौरान की. सुबह अनेक परिसरो में मारबत देखने दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ा. शुक्रवार को दिनभर बरसात होने पर सुबह 11 बजे जुलूस मस्कासाथ पहुंचा.
कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच बरसात में अनेक दर्शक बरसाती, छाता लेकर मारबत देखने पहुंचे. पिली मारबत, काली, लाल मारबत, भूरि मारबत, बलात्कारी के एनकाउंटर का बडग्या, मस्कासाथ का सनातन विरोधी बडग्या, छोटी काली, छोटी पीली, छोटी लाल मारबत, खेबड़ा बड़ग्या, लंबा बडग्या आकर्षण के केन्द्र थे.
अधिकतर बडग्या, मारबत को बरसाती प्लास्टिक से ढंका गया. मस्कासाथ चौक पर पीली मारबत, बडग्या का मिलन के बाद नेहरू पुतले के पास काली, पीली मारबत के मिलन के दौरन हजारो लोगों की भारी भीड़ रही. मार्ग मे मारबत का परंपरा के अनुसार पूजन हुआ.
रास्ते में मारबत को साड़ियां चढ़ाई गई और पुष्पहार, गुलाल से पूजा की गई. बडग्या मारबत पुतलों के माध्यम से राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार के मुद्दे उछाले गए.छोटे बच्चों के पालकों ने शिशुओं को मारबत के चरणों में माथा टिकाकर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
तरहाने समाज का पिली मारबत जुलूस बंगाली पंजा पीली मारबत, जगन्नाथ बुधवारी, टीबी हॉस्पिटल, मस्कासाथ, नेहरू प्रतिमा चौक, अनाज बाजार, शहिद चौक, न्यू इतवारी रोड, गांधी प्रतिमा चौक, बड़कस चौक, कोतवाली, नर्सिंग सिनेमा, गांधी गेट, चिटनीस पार्क, अग्रसेन चौक, गांजा खेत, गोलीबार चौक होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा. उत्सव के जुलूस में डीजे बजाकर डांस करते युवाओं का समावेश रहा.बड़ी संख्या में बारिश के बावजूद नागरिकों का हुजूम उमड़ा. दोपहर बाद शाम को मारबत दहन के बाद तान्हा पोला मनाया गया.
आज मारबत के रूप में जलाये जानेवाले वृक्ष के पत्तों के बरसात में नहीं जलने पर जगह जगह ढेर पड़े रहे. विश्वभर में मारबत, बड़गय्ये के उत्सव को करोड़ों लोगों ने ऑनलाइन भी घर बैठे देखकर उत्सव का लाभ लिया. भाजपा महामंत्री रामभाऊ आम्बुलकर, सामाजिक कार्यकर्ता मोरेश्वर वानखेड़े, देवीदास गभणे सहित सैकड़ों नागरिक उत्सव में शामिल हुए.