अंगारक योग में भक्तों ने लाल रंग की गणेश प्रतिमाओं के दर्शन का लिया लाभ
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_33.html
नागपुर। 300 से अधिक वर्ष बाद मंगलवार को अंगारक योग में चतुर्थी पर अनेक मन्दिरों का लाल रंग से श्रृंगार किया गया. श्री गणेश टेकड़ी, सीताबर्डी और महल स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेशजी का मंगलवार को लाल सिंदूर से लेपन कर सोहळा चढ़ाया गया. अंगारक योग के मौके पर गत सात दशकों में सभी मंदिरों में पहली बार व्यापक सौन्दर्यकरण किया गया. लाखों की संख्या में भक्तों ने गणेश टेकड़ी और सिद्धिविनायक मंदिर के श्रीगणेश के दर्शन का लाभ लिया.
इस बार भक्तों ने लाल रंग की गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की. सुबह, दोपहर, शाम, रात्रि बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों ने भगवान श्रीगणेश का पूजन किया. जै गणेश जय गणेश देवा, गणपति की सेवा मंगल मेवा और जयदेव जयदेव जय मंगल मूर्ति की धुन बजाई गई. श्री गणेश टेकड़ी में बप्पा से आज श्री गणेश भक्तों ने सड़क सुधार की प्रार्थना की.