अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का 'सैनिक रक्षा सूत्र' अभियान
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_3.html
नागपुर। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के अंतर्गत नागपुर शाखा की बहनों ने कामठी कैंट नागपुर के 'गरुड़ रेज़ीमेंट' के सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र अर्पण किए गए। संस्था की सभी बहनों का स्वागत सैन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।
बहनों ने सैनिक भाइयों के चमकते माथे पर तिलक लगाकर राखियां बांधी और मुंह मीठा कराया। सभी भाइयों को छोटे-छोटे भावपूर्ण संदेश भी प्रेषित किए। गरुड़ रेज़ीमेंट द्वारा आयोजित हाई टी पर सैनिकों के जीवन, उनकी कठिन दिनचर्या, उनके देश-प्रेम के जज़्बे आदि पर अनौपचारिक चर्चा करते हुए बहनों ने बिदा ली।
इस अवसर पर कुमकुम अग्रवाल,शारदा मेहाड़िया, अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल सहित माधुरी मोदी, शकुंतला अग्रवाल, कविता खेमका, अलका राठी, स्वाति अग्रवाल, नीना चौधरी, गायत्री पनपालिया, अलका गर्ग, रश्मि खंडेलवाल, पुष्पा अग्रवाल, रितु सारडा बहनें उपस्थित थीं। धन्यवाद ज्ञापन सचिव माया शर्मा द्वारा किया गया।