श्री नागपुर गुजराती ब्रह्म समाज युवा मंडल की कार्यकारिणी घोषित
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_29.html?m=0
नागपुर। श्री नागपुर गुजराती ब्रह्म समाज युवा मंडल की कार्यकारिणी का गठन हुआ. मंडल की समान्य सभा का आयोजन हुआ जिसमें प्रा. आर डी मेहता एवं अशोकभाई जहा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे.
सभा में निर्विरोध रूप से प्रा हिमांशु शुक्ला को युवा मंडल का प्रमुख चुना गया. निखिल जोशी को सचिव एवं गौरव जोशी को कोषाध्यक्ष चुना गया. संजय पंड्या-करण दवे उपप्रमुख. कौशिक जोशी-गोपाल व्यास सह सचिव. अन्य कार्यकारिणी सदस्यों मे चिराग जोशी, प्रतीक शुक्ला, सागर व्यास, मिहिर त्रिवेदी, बंकिम व्यास, हार्दिक दवे, हरशील दवे, कनिष्क मेहता एवं परीक्षित पंड्या का समावेश किया गया.
प्रा आर डी मेहता ने अपने आशीर्वचन से नवनिर्वाचित समिती का अभिवादन किया एवं सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी.पूर्व प्रमुख जयेशभाई जोशी, अनूपभाई शुक्ला, सतीशभाई भट्ट, राजेशभाई जोशी, अमरीशभाई मेहता की भी उपस्थिति रही.