सिंधी सोशल फोरम ने समाजसेवियों और मेरिट में आए छात्रों का किया सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_28.html
नागपुर। सिंधी समाज की अग्रणी संस्था सिंधी सोशल फोरम ने मातेश्वरी भवन जरीपटका में सत्कार समारोह का आयोजन किया। सर्वप्रथम समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर इष्टदेव साईं झूलेलाल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
मंच पर प्रमुखता से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्यामदास कुकरेजा, सभापति द्वय डॉक्टर एडवोकेट डी. पी.लालवानी, संजीवनी फाउंडेशन के अध्यक्ष वाधनदास तलरेजा, सिंधी सोशल फोरम के अध्यक्ष मोहन मंजानी, महासचिव अशोक माखीजानी, फाउंडर सदस्य परमानंद विधानी उपस्थित रहे। मंच पर आई एस एस एस के फाउंडर अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन और महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के उपाध्यक्ष डा. विंकी रुघवानी, आई एस एस एस के अंतर्राष्ट्रीय फाउंडर अध्यक्ष,और महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी के सदसय प्रताप मोटवानी, वंदना खुशालानी, मंजू कुंगवानी, संगीता दलवानी सभी अतिथियों का स्वागत अर्जुन जज्ञासी, शंकर मनचंदिया, श्याम टहिल्यानी, पी टी दारा, ईश्वर अमरनानी, डा. राजकुमार खियानी, कंचन गेहानी, रजनी शर्मा ने शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर किया। प्रताप मोटवानी ने सिंधी सोशल फोरम के द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की बेहद सराहना की।
सिंधी सोशल फोरम के अध्यक्ष मोहन मंजानी ने संस्था के कार्यों की सविस्तार जानकारी देते हुए बताया कि सिंधी सोशल फोरम का समाज के गरीब परिवारों के उत्थान, विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर को बढ़ाना है, ऐसे डा. अधिवक्ता डी पी लालवानी, वाधनदास तलरेजा, अशोक रमानी, किशोर माखीजनी, राकेश मोटवानी को सिंधु सौरभ अवार्ड शाल व श्रीफल के साथ प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्यामदास कुकरेजा ने अपने भाषण में विद्यार्थीयों को यू पी एस सी की परीक्षा के प्रेरित किया। महासचिव अशोक माखीजानी ने सभी प्रमुख अतिथियों का जीवन परिचय दिया तत्पश्चात सरकारी कार्यालयों से सेवानिवृत्त सिंधी सोशल फोरम के १२ सदस्यो का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया।
स्वागत की श्रृंखला में पी एच डी पदवीधर, राज्य स्तर पर खेल कूद में विजेता रोहन गुरबाणी अन्य क्षेत्रों के विशेष उपलब्धी प्राप्त विद्यार्थीयों का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
स्नातकोत्तर, स्नातक, बारवी, दसवीं में ९०% या अधिक अंक लेने वाले लगभग १०० विद्यार्थीयों को स्मृति चिन्ह व मोमेंटो देकर सत्कार किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीलम ठकवानी व हरीश माईदसानी ने कुशलता से किया।
सत्कार समारोह के सफलतार्थ जयकिशन विधानी, शंकर मूलचंदानी, मोहन कृपलानी, मुरली खटवानी, सुंदर तारवानी, वासुदेव दादवानी, अशोक जेसवानी, सुरेश आहूजा, वासुदेव हिरानी, किशन हरचंदानी, राजकुमार इसरानी, लक्ष्मण आहूजा, इंदर रुघवानी, नारायण टहिलियानी, हरबक्स वरयानी, नानिक लालवानी, हर्ष कटारिया ने अथक प्रयास किए। कार्यक्रम के समाप्ति पर सचिव टहिल्याणी ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।