पुणे के आदि खड़से का लंदन के लॉर्डस मैदान में शानदार प्रदर्शन
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_27.html
नागपुर/पुणे। लंदन के लॉर्डस क्रिकेट मैदान में हाल ही में जूनियर नैशनल चैम्पियनशिप की टी-20 मैच सम्पन्न हुई। इसमें कार्लटन क्रिकेट क्लब, एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड की टीम ने बैन स्टेड क्रिकेट क्लब सराय, इंग्लैंड की टीम को आठ रन से हराकर महत्वपूर्ण जीत हासिल की है।
कार्लटन क्रिकेट क्लब, स्कॉटलैंड की इस विजेता टीम में पुणे के आदि खड़से का शानदार प्रदर्शन रहा। जिनकी बदौलत स्कॉटलैंड की टीम को इस चैंपियनशिप के सेमी फाइनल से लेकर फाइनल तक जीत मिली। कार्लटन क्रिकेट क्लब, स्कॉटलैंड की इस टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों का समावेश है जिसमें पुणे के आदि खड़से के अलावा श्रेयस टेकाले का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।