Loading...

सदाबहार हिंदी गानों ने श्रोताओं को रिझाया

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की विशेष उपस्थिती

नागपुर। रजनीगंधा म्युझिकल अ‍ॅकॅडमीद्वारा ‘इशारों इशारों में’ ये हिंदी गीतों का कार्यक्रम गुरुवार, 31 को हुआ. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की विशेष उपस्थिती थी. कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने सदाबहार गाने प्रस्तुत करके श्रोताओं को रिझाया. श्री गडकरी ने कलाकारों को खूब सराहा.

सायंटिफिक हॉल, लक्ष्मीनगर मे गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में रजनीगंधा म्युझिकल अ‍ॅकॅडमी की अध्यक्षा परिणीता मातुरकर, उपाध्यक्षा किरण खोरगडे, जॉईन्ट सेक्रेटरी प्रिया गुप्ता आदी मान्यवरों की उपस्थिती थी. इस रंगारंग कार्यक्रम में गिरीश शर्माने ‘पलभर के लिए कोई हमें’, जिधर देखू तेरी तस्वीर’ ये गाने अपनी मधूर आवाज में प्रस्तुत किये. 

इसके बाद विजय गायधने ने ‘मेरी बीवी मयके चली गयी’, ‘यारा ओ यारा’, कृष्णकुमार बैसने ‘ना मुहँ छिपा के जियो’, डॉ. अमृता साखरवाडेने ‘हवा हवाई’, परेश रंगारीने ‘मै जहा चला जाऊ’, समा सोलवने ‘क्या जानू सजन होती है क्या’, जया कावळे ‘बाबूजी धीरे चलना’, अमृता वाठोडकर ‘दम मारो दम’, 

किरण खोरगडे ‘पिया तू अब तो आजा’, सुनयना खाडे ‘अलबेला सजन आयो रे’, अशोक बुरडे ‘गुलाबी आंखे जो तेरी देखी’, संजय सर ‘मितवा भुल ना जाना’, गोपालसिंग ठाकूर ‘साथिया तेरे बिना नही जिना’, मृणाल ताम्हणे ‘सुनियो जी अरज हमारी’, 

नरेंद्र इंगळे ‘मै निकला ओ गड्डी लेके’, पंकज तांबे ‘जानम देख लो मिट गयी’, शैलेष शिरभाते ‘मै हु झुम झुम झुमरू’, जया कावळे ‘आ जाने जा’, और जितेंद्र पांडवने ‘ओ रे पिया’ ये गाने प्रस्तुत  करके झोताओं के दिल जिते. हवा हवा ओ हवा, इशारों इशारों में, नजर के सामने कोई रहता है, मै रंगीला प्यार का राही, हाय रे हाय ये तेरे हाथ में, हर दिल जो प्यार करेगा आदी गाने भी गायक कलाकारो ने बहोत ही अच्छे प्रस्तुत किये.

कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन सुशील तिवारीने किया. संगीत नियोजन महेंद्र ढोले का था. म्युझिक और टेक्नॉलॉजी अ‍ॅडव्हायजर का काम तुषार विघ्ने ने किया.

कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत गायक जितेंद्र पांडव थे. इस कार्यक्रम मे त्रुशाली मातुरकर ओर प्रितेश मातुरकर का विशेष सहयोग मिला  है।इस कार्यक्रम में शैलेश शिरभाते एवं प्रमोद अंधारे का विशेष सहयोग था. श्रोताओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया.
समाचार 4934546463087870992
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list