Loading...

गीत संगीत की महफ़िल में लगा कॉमेडी का जोरदार तड़का

देशपांडे सभागृह में स्वर साधना ग्रुप का आयोजन

नागपुर। वसंतराव देशपांडे सभागृह में 'जिंदगी प्यार का गीत है' कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन का आयोजन किया गया. सदाबहार हिंदी फिल्मी गीतों के साथ नगर के स्टैंडअप कामेंडियन्स ने कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया. 

संयोजक मधुकर गुंडलवार के अनुसार कार्यक्रम में तरुण मोटवानी, अरुण जाजू, मीनल जाजू, सुधीर जैन, दिपक, दीप्ती पट्टलवार प्रमुखता से उपस्थित थे.
स्मित वंजारी द्वारा गाये 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' सना खान ने 'जाने क्या बात है, नींद नही आती, बड़ी लंबी रात है, पल्लवी नगरारे ने 'तेरे संग प्यार में नही तोड़ना, चाहे तेरे पीछे पड़े जग छोड़ना' प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. 

कॉमेडियन विनोद पुरोहित ने प्रतिदिन जीवन मे होनेवाले हास्य विनोद की घटनाओं, शौकत कुरैशी, अमोल एदलाबादकर, संजय करमचंदानी सहित हास्य की फुहारों ने व्यग्य के रंग बिखेरे. कॉमेडियन एजाज खान ने अपनी अनूठी शैली में मंच संचालन किया. हास्य की फुहारों से सभी श्रोताओं के मन प्रफुल्लित कर दिया. गायक प्रशांत साखरे, स्मिथ, सावरकर, अनिता खोडनकर, अंजली केतकर, संगीता मदनकर और अन्य कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया.
समाचार 7650987257524406381
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list