सरकार आन लाइन जुआ तुरंत बंद करे : मोटवानी
https://www.zeromilepress.com/2023/09/blog-post_10.html
नागपुर। मध्य भारत की सबसे बड़ी और पुरानी (78 वर्ष) संस्था दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा इतवारी अनाज बाजार में पुलिस और व्यापारियों की परिचर्चा का सफल आयोजन हुआ, एसो के सचिव प्रताप मोटवानी ने बताया कि चर्चा की अध्यक्षता लकड़गंज थाने के पी आई अतुल सबनीस ने की, एसो के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के साथ कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल सहसचिव दीपक कुमार लाहोटी और सुभाष अग्रवाल ने भी सहभाग किया।
सर्वप्रथम अध्यक्ष सन्तोष कुमार अग्रवाल और सचिव प्रताप मोटवानी ने पी आई अतुल सबनीस का बुके देकर सत्कार किया, मोटवानी ने उनके बारे में जानकारी दी कि अतुलजी जब लकड़गंज में पी आई पद पर नियुक्त हुए और उन्होंने हमारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आमंत्रित कर उनके साथ स्नेह मिलन कर समस्याएं सुनी, पहिली बार किसी पी आई ने व्यापारियों के साथ पहल कर सराहनीय कार्य किया, उन्होंने तब पदाधिकारियों को आग्रह किया कि आपके एसोसिएशन में मुझे बुलाए ताकि सभी व्यापारियों से परिचर्चा कर उनकी समस्याएं सुने और क्राइम के बारे में उन्हें जानकारी देकर जागरूक करे।
मोटवानी ने बताया कि उनके आग्रह पर एसो कार्यालय में सोहाद्रपूर्ण वातावरण में परिचर्चा का बेहद सफलता से आयोजन हुआ,
एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने पी आई अतुल सबनीस की सराहना कर कहा कि इतना सुलझा हुआ और व्यापारियों और आम जनता में इतना अच्छा समन्वय बनाने वाला 45 साल में पहिली बार पी आई देखा है, इससे आम जनता और व्यापारियों में पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा, पी आई अतुल सबनीस ने संबोधित कर कहा कि पुलिस पर को अपना मित्र माने कोई भी समस्या हो निसंकोच आकार बताए मेरा मोबाइल और थाने का ऑफिस का दरवाजा आप लोगों के लिए 24 घंटे खुला है, उन्होंने बताया कि आप अपने दुकानों और घरों में सी सी टी वी कमरे जरूर लगवाए, इससे अपराध करने वालों में भय रहता है।
मोबाइल फोन के फायदे है तो नुकसान भी है कोई भी अननोन काल नही उठाए और मैसेज को भी ध्यान से पढ़े और उसका जवाब भी संभालकर दे किसी को कोई भी आधारकार्ड पैन कार्ड या अन्य दस्तावेज और ओ टी पी शेयर नही करे, आपके साथ फ्रॉड हो सकता है ,आपकी कोई भी समस्या या पारिवारिक समस्या हो तो आप हमारे से मिल कर उसका निवारण करवा सकते है, अगर कोई भी कहीं भी कोई अप्रिय घटना या क्राइम हो हमें तुरंत सूचित करे पुलिस कंट्रोल रूम का नया नंबर 112 लगाएं जिसमें बेहद ही व्यस्थित शिकायतों का समाधान तुरंत होता है।
एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य महेशकुमार जेजानी, शिवकुमार गुप्ता, वीरभान तुलसवानी, राजेश खंडेलवाल, जयेश शाह, अरुणकुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, श्यामलाल कंजवानी, विजय गांधी, तथा सदस्य पुरषोत्तम जैस, विनोद माखरिया, राजेश माहेश्वरी, संतोष जयस्वाल, प्रमोद गुप्ता, धीरज क्षीरसागर, सुरेश अग्रवाल, विनीत जेजानी, दौलत कंजवानी, नीरज अग्रवाल और उपस्थित व्यापारियों ने अनेक समस्याएं और सुझाव सहित जानकारी मांगी जिसका बेहद ही समाधान पूर्वक समाधान उन्होंने बताया, अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने भी अनेक सुझाव दिए और बाजारों में गलत लोगों द्वारा व्यापारियों की रकम रोकने और फ्रॉड होने पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की मांग की।
सचिव प्रताप मोटवानी ने बताया कि आन लाइन जुआ को सरकार ने तुरंत बैन करना चाहिए सभी घरों के बच्चे इसके बर्बाद हो रहे है, व्यापारिक क्षेत्र में रात्रि को पुलिस गश्त बढ़ानी चाहिए, पी आई अतुल सबनीस ने व्यापारियों को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया, कार्यक्रम का संचालन आभार प्रदर्शन सचिव प्रताप मोटवानी ने किया।