आईएसएसएस का 24 को भव्य निशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन
सुप्रसिद्ध डाक्टरों द्वारा बॉडी चेकअप और चिकित्सा
नागपुर। पूरे विश्व की एकमात्र सिंधी समाज की रजिस्टर्ड इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन द्वारा रविवार को पूर्व नागपुर में लक्स निमंत्रण सभागृह, कलमना रेलवे फाटक के पास में भव्य निशुल्क हेल्थ चेकअप और निदान शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित होंगा।
आईएसएसएस के फाउंडर इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि महाराष्ट्र महिला टीम और महाराष्ट्र युवा टीम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कैंप में निशुल्क मेडिकल कैंप में आई एस एस एस के फाउंडर इंटरनेशनल चेयरमैन डॉ विंकी रुघवानी उपस्थित रहेंगे तथा उनके द्वारा थेलेसीमिया माइनर चेक अप भी आयोजित होंगा।
शिविर का संचालन युवा महिला टीम अध्यक्ष डॉ रिचा सुगंध करेंगी,महिला टीम अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, महासचिव सुनीता जेसवानी और महाराष्ट्र युवा टीम अध्यक्ष नितिन जेसवानी ने बताया शिविर में प्रख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ महेश फुलवानी द्वारा ह्रदय रोगों के कारण और उनसे बचने के लिए सेशन आयोजित होंगा, श्रीमती ज्योति कपूर द्वारा भी एजुकेशन फैमिली बॉन्डिंग पर सेशन का आयोजन होंगा, प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डा भूमि मुलतानी, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मनीष गंगवानी, आर्थोपेडिक डॉ अभिलाष संगतानी, डॉ राहुल कुंगवानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्णा भोजवानी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सुहाना मदनानी अपनी सेवाएं देंगे।
सभी प्रकार के चेकअप और रोग निदान किया जाएगा, डिजिटल प्रमुख हितेश जेसवानी ने बताया कि शिविर में इच्छुक गण निमनलिखित मोबाइल नंबर 9423683335, 9130004147, 9422830584 पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। साथ ही स्पॉट पर आकर निशुल्क शिविर का लाभ ले सकते है।
शिविर हेतु सहयोग प्रदान करने वालों में अनिता नागवानी, सपना बत्रा, रश्मि मोहनानी, आशा लालवानी, निशा केवलरमानी, विमला रामनानी, विनिता खत्री, हर्षा चेलानी,सरिता अमरनानी, हेमा खुबनानी, डॉ मेहुल आडवाणी, प्रिया अडवाणी और पूरी टीम सहयोग कर रहे है।