Loading...

139वें मारबत - बडग्या उत्सव पर उत्साह

महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय के मुद्दे प्रमुखता से गूंजेंगे

नागपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पूतना के रूप में शहर में गत 139 वर्ष से बनाई जानेवाली पीली,काली मारबत का निर्माण किया जा रहा है.8 सितम्बर से 15 सितम्बर तक चलने वाले इस उत्सव का प्रारम्भ शुक्रवार के शाम को तरहने तेली समाज की की ओर से जगन्नाथ बुधवारी स्थित पीली मारबत चौक में किया गया। 

साथ ही काली मारबत समिति ,नेहरू पुतला की तरफ से उत्सव का प्रारंभ उत्साह के साथ हुआ.इस  दौरान पिली मारबत  के अन्य आयोजनों में 10 सितंबर रविवार को रात्रि 8 बजे भव्य भगवती जागरण होगा.

भजन गायक बंटी धुरिया के भजन होंगे.12  सितम्बर मंगलवार को प्रभाकर सूर्यवंशी और कलाकार शाम सात बजे गोंधळ में देवी के गीत प्रस्तुत करेंगे.बुधवार 13 सितम्बर को शाम 7 बजे शाहिर फागोजी राष्ट्रिय पोवाड़ा प्रस्तुत करेंगे। 14 सितम्बर को रात्रि 8 बजे शाहिर श्रावण लोडकर का कार्यक्रम होगा. 

प्रमुख दिवस शुक्रवार 15 सितम्बर को सुबह 9 बजे भव्य जुलुस निकाला जायेगा. इसी दिन शाम मारबत विसर्जन नायक तालाब के पास होगा। इस वर्ष के मारबत उत्सव पर महंगाई में टमाटर, प्याज, लहसुन, भ्रष्टाचार, अन्याय के मुद्दों की गूंज रहेगी.
समाचार 608297538079348158
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list