10वीं व 12वीं पास विद्यार्थियों का सत्कार कार्यक्रम संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2023/09/10-12.html
नागपुर। महात्मा ज्योतिबा फुले बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था नागपुर द्वारा 10वीं व 12वीं पास विद्यार्थियों का सत्कार कार्यक्रम का आयोजन सुगत बुद्ध विहार, बाबुलबन, गरोबा मैदान, नागपूर में किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिती डॉ. संघघोष (सुगत बुद्ध विहार, बाबुलबन, नागपूर), मिलिंद गोंडाने (गुरुजी), किरण यादव (अध्यक्ष, महात्मा ज्योतिबा फुले बहू. शिक्षण संस्था), रमेश मेश्राम (अध्यक्ष, आदर्श अध्ययन कक्ष), विजय मेश्राम (अध्यक्ष, सुगत वाचनालय संस्था), विलास मेश्राम (अध्यक्ष, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर युवा संघर्ष समिती) रूप से उपस्थित हुए। सभी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, बॅग, फाईल, रजिस्टर व पुस्तक भेट दी गई।
कार्यक्रम का संचालन धीरज झोडापे व कार्यक्रम की प्रस्तावना मुकेश मेश्राम (सचिव, महात्मा ज्योतिबा फुले बहू. शिक्षण संस्था) ने की,तथा आभार प्रदर्शन विनय ढोके ने किया। कार्यक्रम यशस्वी बनाने में राकेश मेश्राम, निशांत हुमणे, पंकज मेश्राम, राजेश मोटघरे, क्षितिज मेश्राम ने परिश्रम किया।