Loading...

राजस्थानी ब्रम्ह समाज का RBS सुपर शेफ आयोजन संपन्न



नागपुर। राजस्थानी ब्रम्ह समाज द्वारा आयोजित RBS सुपर शेफ प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थानी ब्रम्ह समाज भवन में बड़े उत्साह से संपन्न हुआ। राजस्थानी ब्रम्ह समाज हमेशा से ही समाज के लिए आयोजन करते आ रहा है इसी श्रृंखला में RBS सुपर शेफ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन में सास - बहू ,देवरानी - जेठानी , देवर - भाभी, ननद - भाभी, पति - पत्नी ,भाई - बहन इस प्रकार की जोड़ियों अलग अलग स्वादिष्ट व्यंजन  तैयार किए थे। 

व्यंजन बनाने के लिए कुल 60 मिनट दिए गए थे जिसमे लगभग सभी प्रतिभागियों ने समय के पहले ही अपने व्यंजन तैयार कर लिए, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वालो को आकर्षक उपहार दिए गए ,शहर के जाने माने शेफ मास्टर जज श्रीमती उमा राजीव शर्मा ,श्रीमती अपर्णा कोलातकार तथा आरती विष्णु शर्मा ने सभी के व्यंजन को अलग अलग केटेगरी में उनके निर्णय लिए।
 
एवं इतने कम समय में उनकी पाक कला को देखकर सभी ने सराहना की आए हुए अतिथियों ने प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया ,आयोजन के सफल समापन पर  संयोजकों द्वारा आए हुए जज,अतिथि गण तथा प्रतियोगियों का आभार माना गया।
समाचार 7030548999628997458
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list