शिव की आराधना करने वाला व्यक्ति कभी दरिद्र नहीं हो सकता : गुरुदेव
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_99.html
नागपुर। शिव की आराधना करने वाला व्यक्ति कभी दरिद्र नहीं हो सकता। यह उद्गार अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत मानस रत्न पूज्य बाल योगी संजय जी महाराज ने व्यक्त किए। श्रावण मास के पावन उपलक्ष्य में विंध्य पीठाधीश्वर पूज्य गुरुदेव का नागपुर शहर में आगमन हुआ हैं। आस्ट्रेलिया की यात्रा करते हुए पूज्य गुरुदेव संतरा नगरी नागपुर में राजेश पाण्डेय के निवास इंद्रप्रस्थ सोसायटी स्वालंबी नगर पूनम बिहार 1 नागपुर में पधारे हैं।