थ्री एस के नए परिसर के लोकार्पण संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_98.html
नागपुर। एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (ACE) के प्रतिष्ठित संस्थान थ्री एस इंजीनियरिंग प्रा. लि. के नवीनतम ऑफिस, वर्कशॉप एंड ऑपरेटर ट्रेनिंग सेंटर के परिसर का भव्य उद्घाटन ace क्रेन के सीईओ मनीष माथुर की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। वर्कशॉप का उद्घाटन जहां थ्री एस के संचालक दिलीप सोमकुवर की मातुश्री के हस्ते हुआ वहीं ऑफिस का उद्घाटन मनीष माथुर के करकमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मंच पर बूटीबोरी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (BMA) के अध्यक्ष लायन नितिन लोनकर, मंगेश तायडे (कंट्री हेड, सर्विसेज), प्रशांत सिंह (रीजनल मैनेजर जी एस कालटेक्स) और ए सी ई के रीजनल मैनेजर संजीव सिन्हा प्रमुखता से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन लायन अविनाश बागड़े ने किया वहीं लायन स्मिता सोमकुवर ने आभार प्रदर्शन का दायित्व पूरा किया। दिलीप सोमकुवर ने शब्द सुमनों से अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। संकेत सोमकुवर संदीप, अविनाश देवगड़े, रूपेश, गुंजन ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर थ्री एस के साथ विगत 15 वर्षों से जुड़े गुणग्राही ग्राहकों का सत्कार किया गया। जिनमे प्रमुखता से अमोल क्रेंस, जे पी एंटरप्राइसेज, कपूर क्रेंस, नाखले मोटर्स, भार्गव क्रेंस, मुख्तार सिंह खेरा, रमेश राव जिबकाटे, जिंकू यादव, दामोदर राउत, जनाब रहमत शाह और पंजरथ प्रमुख थे।
साथ ही कुछ ग्राहकों को मशीन की चाबियां भी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि मनीष माथुर के हस्ते 17 टन की फराना क्रेन की चाबी लोनहारे बंधुओं, सॉइल कॉम्पैक्टर की चाबी लायन ऋतुराज अभ्यंकर, बैकहो की चाबी लायन मनोज ढोबड़े, 14 टन क्रेन के चाबी आनंद बोकड़े तथा 18 टन क्रेन की चाबी ज्ञानेश्वर कावले को संजीव सिन्हा, मंगेश तायडे और नितिन लोनकर के हाथों वितरित की गई।
कई गणमान्य व्यक्तियों के अलावा लायन संजय पाठक, लायन मिलिंद कुलकर्णी, मोनाली लोनकर, राजू नाखले, सौ ढोबडे, सुधीर और उर्वशी, दिव्यांशु, और ऐश्वर्या शंभरकर, गड़पायले की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।