सदाबहार गीतों ने श्रोताओं को रिझाया
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_97.html
नागपुर। प्रज्वल सेवा संस्था द्वारा आयोजित ‘तू जो मेरे सूर में’ इस लाईव्ह कॉन्सर्ट में गायक कलाकारों ने एक से एक बहारदार हिंदी गाने प्रस्तुत करके श्रोताओं को रिझाया.
डॉ. वसंतराव देशपांडे हॉल में रविवार 20 अगस्त को ये कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम कि शुरुआत में नमस्कार घ्यावा अहो बुद्ध देवा, हे भोळ्या शंकरा, अल्ला तेरो नाम, विठ्ठल आवडी प्रेम भाव, गजानना श्री गणराया ये गीत गायक कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किये.
इसके बाद गोल्डी ने ‘धीरे धीरे सुबह हुई’, ‘बेखुदी का बडा सहारा’ ही गाणी सादर केली. प्रशांतने सांज ढले गगनतले’, ‘एक अंधेरा लाख सितारे’, स्वस्तिकाने ‘बोल रे पपीहरा’, ‘ये दिल और उनकी’ ये गाने बहोत ही सुंदर तरीके से गाये.
पार्वती ने ‘साथी रे भूल ना जाना’, ‘लंबी जुदाई’, गाने प्रस्तुत किये. इस के साथ ही मन क्यु बेहका रे बेहका, तुम्हारी होठों की सुर्खीयो में, हम तो है परदेस में, ये वक्त ना खो जाये, हाय रामा ये क्या हुआ, तु जो मेरे सुर में, मेरी सासों को जो मेहेक आ रही है,
मेरी किस्मत में तू नही शायद ऐसे एकसे बढकर एक गाने प्रस्तुत किये. गायक कलाकारों को अरविंद उपाध्ये, नंदू गोहणे, मंगेश पटले, उज्ज्वला गोकर्ण, प्रसन्न वानखेडे, परिमल जोशी, अशोक टोकलवार, पंकज यादव, प्रांजुल गजुल्ला इन वादकों ने अच्छी साथ मिली.
कार्यक्रम को कंफर्ट ग्रुप ऑफ कंपनी का विशेष सहकार्य मिला. इस कार्यक्रम मे वायु दल के अधिकारी उपस्तित थे। कार्यक्रम कि संकल्पना सुनील आर गजभिये की और उत्कृष्ट संचालन ज्योती भगत ने किया.